हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दूसरे चरण के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार सुबह महेन्द्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा से की। शाम ठीक साढ़े 5 बजे वे रेवाड़ी जिले के गांव खंडोडा में हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे। उनका स्वागत केबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान भी साथ रहे। सीएम यहां डेढ़ घंटे तक लोगों के बीच रहकर जनसंवाद करेंगे। साथ ही लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला में सुरक्षा व्यस्था कड़ी की गई है।
3 दिन रेवाड़ी में रहेंगे CM
CM मनोहर लाल के दौरे को देखते हुए दोनों ही जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। मुख्यमंत्री 28 से 30 जुलाई यानी 3 दिन तक रेवाड़ी जिले में रहेंगे। 3 दिन में वे जिले की 2 विधानसभा सीटों को कवर करते हुए 6 जगह जनसंवाद करेंगे। पहले चरण में भिवानी, पलवल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और महेंद्रगढ़ में जनसंवाद प्रोग्राम हुए। इन सभी जिलों में उन्हें किसी न किसी प्रोग्राम में विरोध झेलना पड़ा था।
हेलिकॉप्टर में पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह दिल्ली से हेलिकॉप्टर से सीधे महेन्द्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट में पड़ने वाले कनीना में पहुंचे। इसके बाद कनीना की पुरानी अनाज मंडी में 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक जनसंवाद किया। सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर कनीना में ही वे 20 मिनट योगेश अग्रवाल के घर पर चाय पीने रूके।
अगला पड़ाव अटेली के गांव सुंदरह में हुआ, यहां CM 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक जनसंवाद किया। यहीं पर सुरेश यादव के घर पर लंच किया। दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट तक अटेली के राजकीय महिला महाविद्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी।
2 दिन रेवाड़ी में होगा नाइट स्टे
मुख्यमंत्री 28 और 29 जुलाई को रात्रि विश्राम रेवाड़ी जिले में ही करेंगे। शाम को 5 बजकर 25 मिनट पर हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री सीधे रेवाड़ी के गांव खंडोडा पहुंचे। साढ़े 5 से शाम 7 बजे तक यहां जनसंवाद के बाद उनका बावल के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा।
शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर व धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन संवाद करते हुए जनता से सरकार की नीतियों का फीडबैक लेंगे।
तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामड़िया आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में सीधा संवाद करेंगे।