AdministrationBreaking NewsEducationPatriotismSonipat
12 अगस्त को आईटीआई सोनीपत में किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन-प्रिंसिपल विक्रम सिंह
सोनीपत, 11 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि संस्थान में 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सेवा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, रोजग़ार सृजन, उत्पादन, राष्ट्रीय एकता, सडक़ सुरक्षा, साक्षरता कार्यक्रम आदि विषयों पर भाषण एवं निबंध निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक हजार, द्वितीय विजेता को 750 एवं तृतीय विजेता को 500 रूपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।