एस.एम. हिंदू स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन केे लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास
जिले के 9 स्कूलों से 900 विद्यार्थियों ने लिया अभ्यास में हिस्सा

13 अगस्त को पुलिस लाईन में होगा पूर्ण गणवेश मे अंतिम रिहर्सल
सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 08 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस आगामी 15 अगस्त को पुलिस लाइन, सोनीपत में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन की तैयारियों के तहत आज एस.एम. हिंदू स्कूल, सोनीपत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल का दूसरा दिन था। जिसमें जिले के 9 स्कूलों के लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
नगराधीश डाॅ. अनमोल ने बताया कि जिले से नौ स्कूलों ने रिहर्सल में भाग लिया। जिसमें पीएम श्री जीएसएसएस, सोनीपत, जीएमएसएसएसएस, मॉडल टाउन, सोनीपत, लिटिल एंजल्स एस.आर.स्कूल, रेणु विद्या मंदिर, इंडियन स्कूल सोनीपत, जैन विद्या मंदिर, सोनीपत, ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत, ब्राइट स्कॉलर एस.आर. स्कूल, हिंदू विद्यापीठ स्कूल सोनीपत शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि रिहर्सल कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, हरियाणवी लाइव प्रस्तुति, फ्यूजन देशभक्ति और (कम्युनिटी सोनीपत) जैसे कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि 12 व 13 अगस्त को पुलिस लाइन, सोनीपत में अभ्यास होगा व 13 अगस्त को पूर्ण गणवेश (फुल ड्रेस) में अंतिम रिहर्सल की जाएगी।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहित सभी भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।