सोनीपत में सीईटी -2025 को लेकर बनाए गए 58 परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, जिला में सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण व पादर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की हर पहलु पर रही पैनी नजर
-पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान सहित जिला में तैनात किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट दिनभर डटे रहे फिल्ड में

-तनाव मुक्त व अनुकूल वातावरण में दी हजारों युवाओं ने सीईटी की परीक्षा
सोनीपत, 26 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से शनिवार को जिला में बनाए गए 58 परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक और पुख्ता प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को बेहद उत्साहित किया। परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस आयुक्त ममता ङ्क्षसह व उपायुक्त सुशील सारवान सहित जिला में तैनात किए गए ड्यूटी मैजिस्टेट पूरा दिन फिल्ड में तैनात रहे। उनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सभ्ी पहलुओं पर पैनी नजर रखी गई। जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक योजना बनाई थी। इसमें सुरक्षा से लेकर आवश्यक सुविधाओं तक हर पहलू का पूरा ध्यान रखा गया था। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, उचित बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई थीं। सरकार की ओर से किए गए इन सभी प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को एक तनाव मुक्त और अनुकूल वातावरण दिया।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने विशेष रूप से सरकार के पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और वे शांतिपूर्ण माहौल में अपनी परीक्षा दे पाए।
परीक्षा के पहले दिन पहली शिफ्ट में 13321 तथा दूसरी शिफ्ट में 13314 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
उपायुक्त ने बताया कि जिला में आयोजित सीईटी परीक्षा के पहले दिन पहली शिफ्ट में 14586 परीक्षार्थियों में से 13321 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1265 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट में 91.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट में 14586 परीक्षार्थियों में से 13314 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दूसरी शिफ्ट में 91.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
सीईटी परीक्षा के लिए हेल्पलाइन कारगर
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सीईटी 2025 के संबंध में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर परीक्षार्थी कॉल कर प्रशासनिक सहयोग ले सकते हैं। शनिवार को भी अनेक परीक्षार्थियों ने निर्धारित सुविधा अनुरूप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान पाया। उपायुक्त ने बताया कि सीईटी परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नम्बर 0130-22215910 पर परीक्षार्थी जानकारी ले सकते हैं अथवा कोई समस्या है तो उस पर सूचित किया जा सकता है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए टीम रही सजग एवं सतर्क
उपायुक्त ने बताया कि सीईटी परीक्षा देने हेतु अन्य जिला से सोनीपत जिला में आए और सोनीपत से परीक्षा देने के लिए गुरुग्राम व कुरूक्षेत्र गए परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध तरीके से उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम सजग एवं सतर्क रही। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए शनिवार व रविवार दोनों दिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कराई गई है। शनिवार को मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के लिए जिला रेवाड़ी से अन्य जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए बसें व्यवस्था पूर्ण तरीके से रवाना हुई। जिला प्रशासन की ओर से जिला में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने से लेकर परीक्षार्थियों की अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया।
परीक्षार्थियों ने की हरियाणा सरकार की पहल की सराहना
जिला प्रशासन की ओर से पहले दिन जिला में अन्य जिलों से सीईटी परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन बसों के साथ-साथ शटल सुविधा की बेहतरीन व्यवस्था की गई। सरकार की इस सुविधा से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में न सिर्फ सहूलियत मिली, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत हुई। परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक निर्धारित समय पर पहुंचाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हुई है और वे बिना किसी विलंब के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सफल हुए। उन्होंने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे घर से बहुत ही सुविधाजनक ढंग से जिला सोनीपत तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के जरिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
रविवार की परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट
रविवार, 27 जुलाई को भी आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सभी प्रबंध प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि शनिवार की तरह रविवार 27 जुलाई को भी जिला में आयोजित होने वाली परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाया जाएगा। सरकार द्वारा सीईटी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। जिला सोनीपत में बने 58 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को भी परीक्षार्थी दो सत्र में परीक्षा देंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, जेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उपायुक्त ने सभी परीक्षार्थियों की दी शुभकामनाएं
उपायुक्त सुशील सारवान ने सीईटी की परीक्षा देने वाली सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रविवार, 27 जुलाई को भी इसी तरह सीईटी की परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन किया जाएं।
सीईटी के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की गई फूलप्रुफ सुरक्षा
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस आयुक्त ममता सिंह के दिशा-निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में सीईटी परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही। पुलिस विभाग की ओर से ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अमल करते हुए परीक्षा केंद्रों पर फूलप्रुफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे जिले में निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वाड तथा गुप्तचर एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, मेटल डिटेक्टर, जैमर व अन्य तकनीकी उपकरणों की सहायता भी ली गई।
रोडवेज व परिवहन प्राधिकरण की टीम फील्ड में रही एक्टिव
सीईटी के परीक्षार्थियों को उनके जिला से परीक्षा केंद्र तक लाने व वापस छोडऩे तक की व्यवस्था की जिम्मेवारी हरियाणा राज्य परिवहन व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम द्वारा पूरी संजीदगी के साथ निभाई जा रही है। हरियाणा राज्य परिवहन सोनीपत डिपो के महाप्रबंधक संजय अपनी पूरी टीम के साथ इन दोनों दिन परीक्षार्थियों की सेवा में बसों के व्यवस्थित प्रबंधन में लगे हैं। वे स्वयं जहां बस स्टैंड से अन्य जिलों को जाने वाले परीक्षार्थियों को रवाना कर रहे हैं वहीं शटल सर्विस के माध्यम से भी अपनी पूरी टीम के साथ बसों में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की प्रभावी रूप से जिम्मेवारी निभा रहे हैं। रविवार को भी निर्धारित शेड्यूल अनुसार बसों का संचालन परीक्षार्थियों के लिए रहेगा।
परीक्षा के दौरान सामाजिक संगठनों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
जिले में सीईटी परीक्षा के मद्देनजर जिला के सामाजिक संगठनों ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र का पता बताने व अन्य जानकारी देने के लिए जिला के अलग-अलग स्थानों पर अपने लोगों की तैनाती की। जिसका परिणाम यह रहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचा। इसके साथ ही सामाजिक संगठनों ने परीक्षार्थियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर बैठने तथा चाय-पानी की व्यवस्था की थी।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए रेड क्रॉस स्वयंसेवकों का मानवीय सेतु
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल के माध्यम से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें न केवल सुविधा मिली बल्कि हरियाणा सरकार के प्रति गहरी प्रशंसा भी व्यक्त की |