AdministrationBreaking NewsEducationSonipat

एचएसएससी चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने सीईटी परीक्षा को लेकर सोनीपत में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षार्थियों से की सीधी बातचीत

-चेयरमैन ने डीएवी, जीवीएम तथा जी-3 स्कूल में निरीक्षण के दौरान की सभी व्यवस्थाओं की जांच

-परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की किए गए प्रबंधों को लेकर चेयरमैन ने की सोनीपत प्रशासन की सराहना

सोनीपत, 26 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने शनिवार को सोनीपत जिले में सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद हॉल में बनाए गए स्ट्रोंग रूम, डीएवी स्कूल सेक्टर-15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल एवं दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल का दौरा किया। उनके साथ पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, एचएसएससी बोर्ड के सदस्य कपिल, डीसीपी नरेन्द्र सिंह और एसडीएम सुभाष चंद्र,भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, शांति व्यवस्था और रोडवेज द्वारा दी गई नि:शुल्क परिवहन सुविधा के बारे में उनकी राय ली। परीक्षार्थियों ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

इसके उपरांत चेयरमैन ने जिला परिषद हाल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा प्रबंधों, गोपनीयता, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्डिंग व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने सोनीपत प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि सोनीपत जिले में परीक्षा व्यवस्था पारदर्शी, सुरक्षित और अभ्यर्थी-हितैषी ढंग से संचालित की जा रही है, जो अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केंद्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों एवं विशेष टीमों द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सीईटी परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था, केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा और सहायता काउंटर जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य अभ्यर्थियों को तनावमुक्त और सुव्यवस्थित माहौल देना है।

परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी कर रहा है सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं परीक्षार्थियों से बातचीत की है परीक्षा देने वाला प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है, जिसके लिए परीक्षा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड द्वारा सोनीपत, झज्जर व रोहतक में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और जिसे पूरे प्रदेश में संवेदनशील जिलों की संज्ञा दी जाती थी वहां भी आज पूरी शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई है, जिसके लिए यहां का प्रशासन बधाई का पात्र है।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button