AdministrationBreaking NewsEducationSonipat

सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, जिला में आने वाले परीक्षार्थियों की मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं-उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत के लगभग 20 हजार परीक्षार्थी कुरूक्षेत्र तथा गुरूग्राम में देंगे अपनी परीक्षा, पानीपत, भिवानी व अन्य राज्यों से आने वाले 14 हजार 586 परीक्षार्थी सोनीपत में बनाए गए 58 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे परीक्षा

 

एडमिट कार्ड हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड, रोडवेज द्वारा बस सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ

सोनीपत, ( अनिल जिंदल), 21 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। सभी तैयारियों के चलते जिला में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त सुशील सारवान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सूचना एवं सहायता व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में पारदर्शिता और सुचारु संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सोनीपत के लगभग 20 हजार परीक्षार्थियों को कुरूक्षेत्र व गुरूग्राम तक पहुंचाने के लिए 19 जगहों से चलेंगी रोडवेज की बसें

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सोनीपत के परीक्षार्थियों को कुरूक्षेत्र व गुरूग्राम तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की लगभग 154 बसें 19 स्थानों से चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए सोनीपत, गोहाना, गन्नौर तथा खरखौदा बस स्टैण्ड के अलावा जिला के 15 गांवों से भी रोडवेज की बसें चलेंगी, जिनमें गांव मुरथल, खेवड़ा, गोहाना क्षेत्र का गांव आहुलाना, जागसी, कथूरा, भावड़, बुटाना, बरोदा, खानपुर कलां, शामड़ी, मुण्डलाना, खाण्डा, फरमाणा, सिसाना तथा भैंसवाल शामिल है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की 154 बसों के अलावा आरटीए द्वारा भी 528 वाहनों की व्यवस्था की गई है।

पानीपत, भिवानी तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए सोनीपत में बनाए गए हैं 58 परीक्षा केंद्र

सोनीपत जिले में 37 जगहों पर 58 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पानीपत, भिवानी तथा अन्य राज्यों के 14 हजार 586 अभ्यार्थियों के लिए 37 जगहों पर 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

एडमिट कार्ड हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 – ग्रुप-ष्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.hssc.gov.in पर जाकर नोटिस सेक्शन में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा cet2025groupc.hryssc.com लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।

रोडवेज द्वारा बस सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

सीईटी-2025 परीक्षा के लिए राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) द्वारा सुगम और सुरक्षित यात्रा योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, जिसमें पूरा नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, लिंग, प्रस्थान बिंदु, समाप्ति बिंदु, परीक्षा की तिथि व शिफ्ट तथा यात्रा तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। अभ्यर्थी इस पोर्टल के माध्यम से यह चयन कर सकते हैं कि उन्हें बस सेवा चाहिए अथवा नहीं। यह व्यवस्था परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को सुगमता, सुरक्षा और समय की बचत सुनिश्चित करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक जाकर

https://tinyurl.com/CET-2025-Travel-Registration अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रशासनिक एवं सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद

परीक्षा की शुचिता एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड और निरीक्षण दलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अन्य आकस्मिक जरूरतों के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button