जींद जिले के खटकड़ गांव में शहीद नायक सूबेदार विनोद का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ; खटकड़ टोल प्लाजा से काफिले में ले गए ग्रामीण ; शहीद के जयकारे से गूंजा गाँव
हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ गांव का नायक सूबेदार विनोद शहीद हो गया। बुधवार शाम को उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में खटकड़ समेत काफी गांवों के हजारों लोग शामिल हुए और देशभक्ति नारों से पूरा आसमान गूंज उठा। खटकड़ टोल से गांव व फिर श्मशान घाट तक उन्हें जयकारों, बाइक-गाडियों के काफिले के साथ ले जाया गया।
खटकड़ गांव निवासी विनोद भारतीय सेना में 116-आरआर बटालियन में नायक सूबेदार के पद पर था और उनकी बरेली में ड्यूटी थी। करीब दो सप्ताह पहले उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी, जिसके कारण उन्हें दिल्ली में आरआर के आर्मी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां मंगलवार को विनोद ने अंतिम सांस ली। विनोद अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे तथा पत्नी को छोड़ गया।
साल 2004 में विनोद ने आर्मी जॉइन की थी। विनोद के शहीद होने का समाचार सुनते ही पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। उनकी विरांगना पत्नी के आंसू नहीं थम रहे थे। खटकड़ टोल पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो यहां मौजूद भीड़ ने देश भक्ति नारे लगाने के साथ-साथ विनोद अमर रहे के नारे लगाए।
सैनिकों द्वारा सलामी दी गई। मातमी धुन बजाई गई। परिजनों के अनुसार विनोद को हेल्थ संबंधी समस्या आ गई थी, जिसके कारण वह बहुत ज्यादा बीमार हो गए और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में ही उपचाराधीन थे।