कावड़ यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में कावडिय़ों को मिले सभी जरूरी मुलभूत सुविधांए-उपायुक्त सुशील सारवान
जिला से गुजरने वाले कावडिय़ों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुचांना हम सभी की जिम्मेवारी-पुलिस आयुक्त ममता सिंह

-जिला प्रशासन ने शुरू की कावड़ यात्रा के लिए जिला स्तर पर तैयारियां
-पुलिस आयुक्त व उपायुक्त ने की लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 08 जुलाई। श्रावण माह में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले काविडय़ों की सुरक्षा व उनकी मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे पुलिस आयुक्त व जिला उपायुक्त ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि जिला से गुजरने वाले कावडिय़ों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिए सभी पुलिस विभाग व अन्य विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कावड़ यात्रा के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए शहर मे भारी वाहनों को प्रवेश न करने दे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कावड़ यात्रा के समय जो भी वाहन ओवर स्पीड करे उनके चालान किए जाए। सभी वाहन चालक अपनी लेन में ही वाहन को चलाए। लेन बदलते समय सभी चालक ध्यान रखे की वो बाएं तरफ से लेन न बदले। पुलिस की गाडिया सुचारू रूप से गस्त करती रहे। कावड़ यात्रा के सभी रूट की समीक्षा कर अपनी तैयारियों को जांच ले। जिसमें एनएच-334बी, जीटी रोड, केएमपी व सोनीपत -गोहाना रोड शामिल रहेगे। किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि वो सभी गाडी संचालकों से सत्यापित पत्र लेंगे कि उनके द्वारा दी जाने वाली गाडी का चालक किसी भी प्रकार का कोई नशा न करता हो। गाडी में कावड़ की ऊचाई तय मानकों से ज्यादा न हो। गाडी में बजाई जाने वाले डीजे की आवाज तय सीमा से ज्यादा न हो। उन्होंने कहा कि वो कावडिय़ों के लिए शिविर लगाने वाली कमेटियों से सत्यापित पत्र ले कि उनके शिविर में कावडिय़ों के लिए सभी प्रकार की मुलभूत आवश्यक सामान हो किसी भी तरह की दुर्घटना से निपटने के लिए शिविर तैयार हो जैसे प्राथमिक चिकित्सा, भगदड़ से बचने के लिए तैयारियां, बिजली उपकरण, अग्निशमन सामग्री, शौचालय, स्वच्छ पीने का पानी व अच्छी गणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ। उन्होंने ये भी निर्देश दिये की शिविर रोड से 50 मीटर अंदर हो व शराब की दुकानें शिविर के आस-पास न हो। शिविर कावडिय़ों के रूट की विपरीत दिशा में न हो जिससे कावडिय़ों को रोड क्रोस करके न जाना पडे।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में प्रयोग होने वाली सामग्री को खाद्य निरीक्षक से जांच करवाए, ताकि उसको खाने से किसी भी कावडिय़ा का स्वास्थ्य खराब न हो। उन्होंने कहा कि वो संबंधित विभाग के कार्य क्षेत्र में आने वाले शिविर से संबंधित कार्यों की उन विभागों से जांच करवाकर उनसे एनओसी ले।
उपायुक्त ने कहा कि वो कावड़ यात्रा के समय अपने मुख्यालय पर मौजूद रहें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को जांच ले । किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर अधिकारी को बख्शा नही जाएगा व कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, डीसीपी प्रबिना पी, डीसीपी नरेंन्द्र कुमार, डीसीपी कुशल सिंह, एसडीएम अंजली श्रोत्रिय, एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल सहित सभी एसीपी व अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहें।