PoliticsState

हरियाणा के 3 जिले अंबाला, जींद और सोनीपत में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगी रोक ; पंचायत चुनाव को लेकर सरकार का फैसला ; सभी विभागाध्यक्षों को किया लेटर जारी

हरियाणा में पंचायत चुनाव को देखते हुए सूबे के 3 जिले अंबाला, जींद और सोनीपत में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा सरकार ने इसको लेकर सभी विभागाध्यक्षों को इस आशय का एक लेटर जारी कर दिया है।

जिसमें कहा गया है कि आगामी 13 अगस्त को आजमपुर, ब्लॉक नारायणगढ़ जिला अंबाला, छाबड़ी, ब्लॉक जींद, भरटाना, ब्लॉक पिल्लूखेड़ा, रोजखेड़ा, उचाना जिला जींद और जुआं-1 ब्लॉक सोनीपत में होने वाले आम चुनाव के अंतर्गत जिन अधिकारियों को 6 ग्राम पंचायतों में नियुक्त किया गया है, उनका ट्रांसफर नहीं किया जाए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

राज्य चुनाव आयोग से लेनी होगी मंजूरी
मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया गया है, उनका तबादला चुनाव परिणाम घोषित होने तक नहीं किया जाए।

यदि चुनाव से जुड़े किसी अधिकारी को स्थानांतरित करना आवश्यक समझा जाता है, तो स्टेट इलेक्शन कमीशन से पूर्व लिखित स्वीकृति प्राप्त करनी होगी। यह आदेश चुनाव के सुचारू संचालन और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जारी किया गया है।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button