मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने किया यमुना व गन्नौर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी फल-फूल मंडी का दौरा
मुख्य प्रधान सचिव ने यमुना पर बाढ़ नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों की बारिकी से की जांच, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

अधिकारी यमुना के जलस्तर पर रखे पैनी नजर, ताकि जल स्तर ज्यादा बढऩे पर न हो जान माल का नुकसान
सोनीपत, (अनिल जिंदल )। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ यमुना व गन्नौर स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी फल-फूल मंडी का दौरा किया। इस दौरान मुख्य प्रधान सचिव ने यमुना स्थित दहिसरा घाट पर पहुंचकर वहां बाढ़ नियंत्रण को लेकर बनाई गई ठोकरों की गहनता से जांच करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण बढ़ते जल स्तर पर पैनी नजर रखे और संबंधित अधिकारी समय-समय पर इन ठोकरों का निरीक्षण करते रहे और जरूरत पडऩे पर तुरंत इनकी मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें ताकि मिट्टी का कटाव न हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यमुना क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे अलर्ट पर रहे ताकि जरूरत पडने पर तुरंत हालात पर काबू पाया जा सके और किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके।उन्होंने कहा कि यमुना बांध के अंदर बसे लोगों को भी जलस्तर के बारे में जानकारी देते रहे और जरूरत पडऩे पर इन लोगों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दें ताकि जल स्तर के बढऩे पर जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर अधिकारी यमुना के साथ लगते गांव के सरपंचों के साथ तालमेल रखें। इसके पश्चात उन्होंने चंडीगढ़-दिल्ली एनएच-44 पर गन्नौर स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी फल-फूल मंडी का निरीक्षण करते हुए वहां किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस मण्डी के शुरू होने से प्रदेश की आमदनी के नए रास्ते खोलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि मंडी को साल 2026 तक चालू कर दिया जाए। मंडी में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव टेहा से जुड़े जो भी मुद्दे हैं, उन्हें जल्द सुलझाया जाए ताकि किसी तरह की रुकावट न आए। इस दौरान उन्होंने मण्डी से संबंधित मुद्दों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और सभी लंबित मुद्दों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम प्रवेश कादियान, तहसीलदार ललिता, सिंचाई विभाग से एक्सईएन मंजीत हुड्डा, नायब तहसीलदार गजे सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के सुभाष सिंह, बीडीपीओ राजेश टिवाना, एसडीओ विशाल, सरपंच आशीष त्यागी, सुंदर लाल, दीपक रापरिया, महक फोगाट सहित कई विभागों के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।