AdministrationBreaking NewsSonipatहरियाणा सरकार

वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा – उपायुक्त सुशील सारवान

अभियान के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकेगा

 

सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 03 जुलाई। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर ई केवाईसी द्वारा खातों को अपडेट किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के खातों को दोबारा चालू करके सरकारी योजनाओं से जुडऩे के लिए जागृत किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक गांवो में कैंप की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से सफल बनाने के दायित्व का निर्वाह करेंगे। इसके अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जन को जागृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई)

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)

अटल पेंशन योजना (एपीवाई)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)-यह योजना वर्ष 2015 में सभी को बीमा पॉलिसी के साथ-साथ वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगों को कवर किया गया हैं। इस योजना में हर साल 20 रुपये जमा करने होंगें। खाताधारक की दुर्घटनावश मृत्यु होने पर नामिती को 2 लाख रुपये मिलेंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई)- 22 जनवरी 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की । यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई)- 15 अगस्त 2014 को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की। यह योजना देश के सभी परिवारों को ज़रूरत के हिसाब से ऋण, धन प्रेषण, पेंशन, बीमा और बुनियादी बचत बैंक खातों जैसे वित्तीय समाधानों तक आसान पहुँच प्रदान करती है। अभियान के दौरान पीएमजेडीवाई योजना के दोबारा केवाईसी वेरीफिकेशन की जाएगी। इस योजना के बंद हुए खातों को दोबारा चालू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)- यह योजना 8 अप्रैल 2015 को भारत सरकार द्वारा गैर-कृषि और गैर-कॉर्पोरेट संस्थाओं को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 10 लाख रुपये से कम का असुरक्षित ऋण प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)

यह वित्तीय योजना 9 मई, 2015 को शुरू की गई थी। यह एक नवीकरणीय बीमा योजना है जो 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है।

अटल पेंशन योजना (एपीवाई)

यह स्वैच्छिक वित्तीय योजना 2015 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को रिटायर होने के बाद नियमित आय प्राप्त करने में मदद करने के लिए शुरू की गई थी। पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) इस योजना के सभी संचालन को संभालता है।

इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट बैंकों के प्रबंधक, आरआरबी व नाबार्ड के अध्यक्ष, सभी प्राइवेट व सरकारी इंश्योरेंस कंपनी, सीईओ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, व अग्रणी जिला प्रबंधक आपसी सहयोग से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति आमजन को जागृत करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button