एनसीबी हरियाणा द्वारा गाँव-गाँव तक नशे के विरुद्ध अभियान

सोनीपत, 30 जून। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक व्यापक अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत मुरथल सेक्टर-16 से की गई, जहां नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यह अभियान पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह (भा.पु.से.) के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा (भा.पु.से.) और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। नशे के खिलाफ इस जंग को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसमें नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई के साथ-साथ समाज में व्यापक जन-जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
अभियान के अंतर्गत ‘नून लौटा संकल्प’, ‘बकेट चैलेंज’, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता शिविर और साइकिल यात्राएं जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन-भागीदारी को प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशा दो प्रकार का होता है—प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त। यद्यपि दोनों ही प्रकार के नशे अत्यंत हानिकारक होते हैं, लेकिन प्रतिबंधित नशा विष से भी अधिक घातक है।
डॉ. वर्मा ने हुक्के के बढ़ते प्रचलन को भी समाज में एक खतरनाक भ्रांति बताया, जो अब ई-हुक्के के रूप में सामने आ रहा है। यह नई प्रवृत्ति चिंता का विषय है और इससे छुटकारा पाने के लिए सामूहिक बहिष्कार आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार नशा मुक्त समाज की दिशा में अत्यंत गंभीर है और नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे के विरुद्ध कोई भी गुप्त सूचना NCB की हेल्पलाइन 1933 या NCB MANAS पोर्टल के माध्यम से साझा करें, जिससे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।