पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास HPS के कार्यभार सम्भालने के बाद गोहाना जोंन के सभी थानों में मिली शिकायतों से ज्यादतर आमजन हुए संतुष्ट,
आकड़ो से मिली जानकारी अनुसार 80% लोग पुलिस कार्यप्रणाली से खुश

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 23 जून : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS ADGP के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास HPS के नेतृत्व में गोहाना पुलिस ने मई माह में मिली शिकायतों से 80% शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं।जिससे प्रतीत होता है की पुलिस की कार्यशैली में पुलिस उपायुक्त गोहाना द्वारा दिए निर्देश व्यापक स्तर पर प्रभावी रहा है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने बतलाया की अप्रैल माह में थाना शहर गोहाना में कूल 61 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 39 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 27 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना बरोदा में कूल 88 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 49 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 30 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना महिला गोहाना में कूल 43 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 26 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 23 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना सदर गोहाना में कूल 185 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 115 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 79 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना मोहाना में कूल 51 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 33 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 20 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना महिला खानपुर कलां में कूल 02 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 02 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 02 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताई थी। अप्रैल माह में गोहाना जोंन के सभी थानों के कूल शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि दर 68.56% रही थीl
इसी प्रकार मई माह में थाना शहर गोहाना में कूल 131 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 126 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 108 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना बरोदा में कूल 136 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 124 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 98 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना महिला गोहाना में कूल 60 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 57 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 51 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना सदर गोहाना में कूल 198 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 190 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 146 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना मोहाना में कूल 66 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे से 66 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 51 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl थाना महिला खानपुर कलां में कूल 10 शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमे से 10 शिकायतों का फीडबैक सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क कर विवरण लिया गया तो 08 शिकायतकर्ता ने अपनी प्रतिक्रिया पुलिस विभाग की कार्यवाही से संतुष्टि जताईl मई माह में गोहाना जोंन के सभी थानों के कूल शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि दर 80.62% रही हैl
पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने अपना कार्यभार संभालने के बाद थाना व चौकी प्रभारीयों को सभी प्राप्त शिकायत निपटान हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए थे। उन्हीं दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए थाना व चौकी की पुलिस ने मई माह में प्राप्त शिकायत पर सराहनीय कार्य करते हुए तकरीबन 80% लोगों को संतुष्ट किया है। यह प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। सोनीपत पुलिस का प्रयास सभी शिकायतों पर फरियादी को संतुष्ट करना है। उम्मीद है अगले माह में यह आंकड़े 80% से भी बढ़कर आयेंगे।