बेराजगारी भत्ता राशि मे हुई बढ़ोतरी – जिला रोजगार अधिकारी सविता लाम्बा
जिला सोनीपत में लगभग 350 युवा उठा रहे इस योजना का लाभ
सोनीपत, ( अनिल जिंदल ), 23 जून। जिला रोजगार अधिकारी सविता लाम्बा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदन एवं वित्त विभाग हरियाणा की सहमति अनुसार बेरोजगारी भत्ता राशि में बढोतरी की गई है।
उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर/स्नातक की योग्यता वाले पुरूष व महिला को एक हजार पांच सौ रूपये की राशि दी जाती थी। जाकि अब पांच सो रूपये बढ़ाकर दो हजार कर दी गई है। ऐसे ही 10+2 की योग्यता रखने वाले पुरूष व महिला को नौ सौ रूपये की राशि दी जाती थी। जाकि अब तीन सौ रूपये बढ़ाकर एक हजार दो सौ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है। जिसका उद्देश्य युवाओं को हर महिने आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे पैसों की कमी से प्रदेश के युवाओं को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने जानकारी दी की सरकार के द्वारा सक्षम युवाओं के लिए भी बीते दिनों बेराजगारी भत्ता राशि में बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत मे लगभग 350 ऐसे युवा इस योजना का लाभ ले रहे है। नई बेरोजगारी भत्ता राशि मई 2025 से लागू होगी।