सोनीपत पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस से लाखों रूपये और गहनों की चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा रुपये और गहने किये बरामद,
आरोपी को न्यायालय मे किया जाएगा पेश

सोनीपत, (अनिल जिंदल), 18 जून : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS, ADGP के कुशल नेतृत्व मे जिले की क्राईम यूनिट सैक्टर 27 सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल ने अपनी पुलिस टीम के साथ प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस से तकरीबन 10 लाख रुपये व सोने की चेन चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ प्रेम पुत्र निर्मल निवासी चनौरा, नेपाल का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 जून 2025 को प्रदीप पुत्र जिले सिंह निवासी मॉडल टाउन सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत मे शिकायत दी कि मैने अपना प्रोपर्टी डीलर का एक ऑफिस मॉडल टाउन सोनीपत मे कर रखा है जो मैनें अपने ऑफिस मे एक नौकर रखा था जिसका नाम प्रेम निवासी जिला काठमाण्डु नेपाल था जिसका काम ऑफिस की सफाई करना व ऑफिस आए व्यक्तियों को चाय व पानी पिलाने का था। आज दिनाक 15 जून 2025 को मै अपने घर से अपने ऑफिस पर आया तो मेरा ऑफिस बन्द मिला जो मैने अपने नौकर प्रेम के फोन नम्बर पर सम्पर्क किया जो बन्द मिला जो मैने अपने ऑफिस के आस पास के कैमरो को चैक किया तो पता चला की मेरा नौकर ऑफिस को बन्द करके एक सफेद रंग की कार मे बैठकर चला गया मैने अपने ऑफिस का लोक तोड़कर अन्दर देखा तो मेरे ऑफिस के अन्दर बने कमरे लोहे की अलमारी का लॉक टुटा हुआ मिला और उसमे से लाखों रुपए और सोने के आभूषण चोरी हुऐ मिले। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के अर्न्तगत थाना सिविल लाईन सोनीपत मे अभियोग दर्ज किया गया था।
सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह ने बतलाया कि क्राईम यूनिट सैक्टर 27 सोनीपत के इंचार्ज उप निरिक्षक अनिल नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी अमित उर्फ प्रेम पुत्र निर्मल निवासी चनौरा, नेपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा 10 लाख 8 हजार रुपये, एक सोने की चेन व एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी ने प्राथमिक पुछताछ मे मुकदमा न0 439/2024 थाना सैक्टर 27 सोनीपत मे भी अपनी संलिप्ता बताई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जायेगा।