AdministrationBreaking NewsSocialSonipatहरियाणा सरकार

रेड क्रॉस ने दिव्यांगजनों को भेंट करी 70 मोटर ट्राई-साईकिल

ट्राई-साईकिल वितरण से दिव्यांगजनों का आवागमन होगा सुविधाजनक-एडीसी लक्षित सरीन 

सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 18 जून। हेबीटेट क्लब में बुधवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में रैडक्रास सोसाइटी के द्वारा इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड व एल्मिको के सहयोग से 70 दिव्यांग जनों को ट्राई-साईकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए। रैडक्रास सोसाइटी के द्वारा आयोजित ट्राई-साइकिल वितरण समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन व मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण) न्यू एमपीपीएल जयपुर ललित मनराल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि ट्राई-साइकिल वितरण से सभी दिव्यांग जनों को आवागमन मे सुविधा रहेगी। अब वो बिना किसी रूकावट के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ जा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को समय समय पर ऐसी सहायता सरकार प्रदान करती है। जिससे उनके जीवन को ओर भी सरल व सुगम बनाया जा सके। उन्होंने सीएसआर के तहत इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड व एल्मिकों के द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए उनको बधाई दी।

इस अवसर पर एसीयुटी योगेश दिल्हौर, जेके राय रेड क्रॉस सचिव गौरव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया कार्पोरेशन से आह्वान

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने विभिन्न कार्पारेशन से आह्वान किया की वो सीएसआर के तहत ऐसे ही भविष्य में अपने लाभ का कुछ हिस्सा दिव्यांगजनों को सशक्त, स्वावलंबी एवं समावेशी वातारण प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष लगाते रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button