हरियाणा की हिसार संसदीय सीट पर कुलदीप बिश्नोई के चुनाव लड़ने की इच्छा ने भाजपा में टिकटों की दावेदारी के मुकाबले को रोचक बना दिया है। इस सीट पर अब तक बीरेंद्र सिंह का परिवार 2 बार और पूर्व CM भजनलाल का परिवार भी 2 बार चुनाव जीत चुका है।
कुलदीप बिश्नोई के चुनाव लड़ने के दावे के सवाल पर हिसार के BJP के मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। सांसद सिंह ने कहा-” मेरा यह पहला चुनाव है। मेरे पिता ने पहले चुनाव लड़ा था और वे सांसद भी रह चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई भी हिसार से चुनाव लड़कर सांसद बने थे। चुनाव लड़ना और इच्छा जताना, यह एक स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है। कुलदीप वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें चुनाव लड़ना है तो वे कोशिश करेंगे, लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी है। कई और नेता भी हैं, जो इस तरह से सोच रहे हैं।”
राज्य और केंद्र की राजनीतिक परिस्थितियां अलग
जजपा के NDA में शामिल होने के सवाल पर सांसद बृजेंद्र ने कहा कि जजपा के भविष्य की चिंता करना उनका काम नहीं है और न ही हमारी पार्टी का है। जजपा से हमारा समझौता सरकार को स्थायित्व देने का है। जब किसी को निमंत्रण मिलता है तो वह उसमें शामिल होता है।
जजपा का भाजपा के साथ हरियाणा में गठबंधन है। प्रदेश की राजनीति का स्तर कुछ और है और केंद्रीय राजनीतिक का स्तर काफी अलग है। हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी राय केंद्रीय नेतृत्व को बता चुके हैं, इसलिए अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है।
पिछले चुुनाव में कुलदीप के बेटे को हरा चुके बृजेंद्र
कुलदीप बिश्नोई को भाजपा ने राजस्थान चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया है। कुलदीप ने हिसार लोकसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कुलदीप ने कहा कि मौका मिला तो वह चुनाव हिसार से ही लड़ना चाहेंगे। 2019 के चुनाव में बृजेंद्र सिंह ने हिसार से दुष्यंत चौटाला और भव्य बिश्नोई को हराया था।