गोहाना :- खंदराई गांव में ग्राम सुधार समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक पौधारोपण अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। अभियान के तहत समिति के सदस्यों ने गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, उप स्वास्थ्य केंद्र, शिव मंदिर, तालाब आदि सार्वजनिक स्थानों पर अमरूद, नीम, अर्जुन, कनेर, रात की रानी, गुड़हल, फुलवारी आदि के 151 पौधे रोपे। इसके साथ ही उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। इसके अलावा स्वयं पौधरोपण के इच्छुक व्यक्तियों को भी पौधे वितरित किए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगमहेंद्र सिंह, विक्की, कुलदीप मेहरा, साहिल, बिजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, जगबीर सहरावत आदि मौजूद रहे।



