AdministrationBreaking NewsPatriotismReligionSocialSonipat

गुरू गोरखनाथ प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सोनीपत की नई अनाज मण्डी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे शिरकत

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

अनिल जिंदल, सोनीपत, 16 मई। संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 18 मई को गुरू गोरखनाथ प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शहर के रोहतक रोड़ स्थित नई अनाज मण्डी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों तेजी से पूरी की जा रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने मार्केट कमेटी की सचिव को आयोजन स्थल की सफाई तथा नगर निगम के अधिकारियों को आयोजन स्थल के बाहर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के तहत टेंट की व्यवस्था, लोगों के बैठने के साथ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग, वीआईपी शौचालय, रोड की मरम्मत, हेलीपैड का निर्माण, बैरिकेडिंग, मीडिया गैलरी, मंच निर्माण इत्यादि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी पूर्ण सहयोग के निर्देश देते हुए विभिन्न प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर लोगों के लिए कूलरों व पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चि करें। इसके अलावा मैन स्टेज व जनता के बीच एलईडी स्क्रीन लगवाएं ताकि लोगों को कार्यक्रम आसानी से दिख सके। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम का आयोजन जरनेटर पर किया जाना चाहिए, ताकि बिजली को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न आए।

उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल भी वितरित करेंगे इसलिए उसके लिए भी अलग से व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से भी बसों के माध्यम से व्यक्ति कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे इसलिए उनके रूट और बसों की पार्किंग आयोजन स्थल के आस-पास ही बनाएं ताकि लोगों को कार्यक्रम स्थल तक आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा सभी रूटों पर साईन बोर्ड भी लगवाएं। कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाडियों की भी उचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डीसीपी कुशल सिंह, नगराधीश डॉ० अनमोल, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगडा, एसीपी जीत सिंह, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईओ विशाल सैनी, तहसीलदार जीवेन्द्र कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन पंकज गौड सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button