महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला के सबसे कम लिंगानुपात वाले गांवों में किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गांव माजरी, बुलंद गढ़ी, ग्यासपुर, किडौली तथा आनंदपुर में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
सोनीपत, 14 मई । महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताया कि जिला के जिन गांव का लिंगानुपात सबसे कम है उन गांवों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कैंप 15 मई को गांव माजरी स्थित सामान्य चौपाल, 16 मई को गांव बुलंद गढ़ी स्थित प्राथमिक स्कूल, 19 मई को गांव ग्यासपुर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में, 20 मई को गांव किडौली स्थित एससी चौपाल तथा 21 मई को गांव आनंदपुर स्थित प्राथमिक स्कूल झरोठ में जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन जागरूकता कैंपों में संबंधित चिकित्सा अधिकारी, स्कूल प्राचार्य, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, ग्राम सचिव, सरपंच, सभी पंच, एएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर आदि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व गांव की गर्भवती महिलाओं तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जाएगा और लोगों को लिंगानुपात बढ़ाने में सहयोग करने तथा लिंग जांच करने वालों की सूचना देने के प्रति जागरूक किया जाएगा।