PoliticsState

हरियाणा CM की वर्करों को नसीहत ; मनोहर लाल बोले मैं किसी का गलत काम नहीं करूंगा ; जनता वोट देगी तो ठीक, नहीं तो चादर तान के सो जाएंगे।

हरियाणा के हिसार जिले में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक हिस्सा लेने सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पहुंच गए हैं। सीएम ने अपने संदेश में भाजपा पदाधिकारियों को चुनावों के लिए तैयार रहने की बात कही। सीएम के सामने अपने काम न होने का दुखड़ा रोया। सीएम ने वर्करों को दो टूक कहा कि किसी का गलत काम नहीं करूंगा। मैंने नौकरियों में मेरिट में कोई भेदभाव नहीं किया।

वर्करों को सुनाया भैंस का किस्सा
वर्करों ने कहा कि अफसर हमारे काम नहीं करते। सीएम ने कहा कि आप लोग अफसरों के पास जाते क्यों हो। सीएम ने वर्करों को भैंस का उदाहरण देते हुए एक किस्सा भी सुनाते हुए कहा कि एक आदमी की भैंस को अफारा हो जाता है। उसे किसी ने गोली देते हुए कहा कि वह भैंस के मुंह में पाइप डालकर उसमें फूंक मार कर खिला दें।

जब उसने अपनी भैंस के मुंह में पाइप डालकर गोली डाली तो भैंस ने फूंक मार दी। उल्टा गोली आदमी के पेट में चली गई। इसलिए कभी कभी अगला आदमी आपसे भी ज्यादा प्रभावशाली होता है। इसलिए हमने मैरिट के आधार पर काम किए है। जनता के काम के आधार पर वोट देगी तो ठीक, नहीं तो चादर तान के सो जाएंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

किसानों को किया गिरफ्तार
दूसरी और सीएम को मुआवजे का मांग पत्र देने जा रहे किसानों को पुलिस ने कोर्ट के बाहर ही दूसरे गेट पर गिरफ्तार कर लिया। किसानों को बसों में बैठाकर आदमपुर थाने में ले गया। इसके बाद उन्हें शाम पांच बजे थाने से रिहा करके हिसार वापस लाया गया। इससे पहले किसानों के विरोध को देखते हुए पहले ही प्रशासन ने लघु सचिवालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी थी।

साथ ही जीजेयू में भी बैरिकेड्स लगा दिए थे। किसानों का कहना है कि साल 2022 का 700 करोड़ रुपए मुआवजा बनता है, लेकिन निजी कंपनियां अभी तक मुआवजा अदा नहीं कर सकीं। किसानों की इस घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

दूसरा सेशन शुरू
भाजपा की लोकसभा व विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक चल रही है। दोपहर का लंच होने के बाद दूसरा सेशन शुरू हो गया है। बैठक में 311 प्रदेश के मंडल अध्यक्ष, 22 जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महामंत्री, जिला विस्तारकों सहित करीब 400 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में मिशन 2024 के बारे में रणनीति बनाने पर मंथन हुआ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button