हरियाणा के गृह मंत्री विज का जनता दरबार ; अनू किन्नर ने बताया 4 गुटों में गैंगवार चल रही है, हमले हो रहे हे ; SP रोहतक को कार्यवाही करने के निर्देश
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में लोगों की लंबी लाइन लगी है।
करनाल में फौजी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है
वहीं गृह मंत्री ने करनाल से ज्यादा शिकायतें आने पर सख्ती बरतते हुए चेतावनी दी कि तुरंत प्रभाव से व्यवस्था करो, नहीं तो मैं सुधारूंगा। अगर पुलिस की कहीं इंवॉल्वमेंट पाई तो बख्शूंगा नहीं।
रोहतक से पहुंची अनू किन्नर ने बताया कि 4 गुटों में गैंगवार चल रही है। किन्नर उर्मिला के गुंडे लगातार हमला कर रहे हैं। गृहमंत्री ने SP रोहतक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
व
पलवल पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप
पलवल से पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी लड़की को भगाकर ले गया। 18 साल की उम्र होते ही किसी मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद में लड़की ने युवक के खिलाफ रेप के आरोप लगाए थे। पुलिस में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था।
आरोप है कि युवक ने उनकी लड़की की फोटो वायरल करके ब्लैकमेल करने की धमकी दी, जिसके बाद लड़की ने सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम भी हैं, लेकिन पुलिस आरोपी को बरी कराना चाहती है। गृहमंत्री ने SP पलवल को कॉल करके तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले पंचकूला की युवती की फरियाद सुनी
पंचकूला से पहुंची युवती ने गृह मंत्री को बताया कि एजेंट ने फर्जी वीजा लगाकर उसके भाई को मलेशिया भेज दिया है, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब एजेंट कह रहा है कि 2 लाख देंगे तो आपके भाई को जिंदा लौटा देंगे।
पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पिछले ढाई माह से उसके भाई के साथ उनकी कोई बात नहीं हुई। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने SIT को केस ट्रांसफर करने के निर्देश दिए।