हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को हिसार में प्रेस कांफ्रेस की। ओपी धनखड ने कहा कि 7 से 15 अगस्त तक 90 विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और 14 अगस्त को विभाजन विभीषका दिवस के रुप में मनाया जाएगा। धनखड़ ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा।
कांग्रेस के हिसाब से बेरोजगारी चार गुणा कम
सांसद दीपेंद्र के बेरोजगार के सवालों पर धनखड़ ने कहा कि उनके हिसाब से अब बेरोजगारी चार गुणा कम हुई है। कांग्रेसी पहले हरियाणा में 35 प्रतिशत बेरोजगारी बताते थे और अब वे नौ प्रतिशत पर आ गए है। जिन राज्यों के लोग हमारे यहाँ नौकरी करते हैं, वहां पर वे बेरोजगारी कम बताते थे। जबकि हरियाणा में ज्यादा बताते हैं।सरकार नई इंडस्ट्री से रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं।
कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रतीकों को अपना बनाने का काम किया
रणदीप, किरण और कुमारी सैलजा के इक्ट्ठा होने पर धनखड़ ने कहा कि इसमें कष्ट की बात नहीं है। चुनाव नजदीक है, सभी सक्रिय होते हैं। यह स्वाभाविक है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रतीकों को अपना बनाने का काम किया। नेशनल फ्लैग से मिलता जुलता कांग्रेस झंडा लेकर आई। जिसमें कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। अभी भी ये वैसे ही नामकरण करते हैं। पुराने यूपीए का एकजुट होना कोई बड़ी बात नहीं है। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार अभी नहीं होगा।
बाढ़ ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
कैथल में राजपूत- गुर्जर विवाद पर धनखड़ ने कहा कि मेरे पास किसी का इस्तीफा नहीं पहुंचा। महापुरुष सबके सांझे होते हैं, उन्हें क्षेत्र और जाति के नाम से नहीं देखना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में अबकी बार बाढ़ ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। खराब फसलों पर डिजास्टर मैनेजमेंट से फंड दिया जाएगा और इंश्योरेंस भी मिलेगा। डीसी के माध्यम से भी लोग आवेदन कर रहे हैं।