Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

सोनीपत पुलिस नें लुट व फिरौती की वारदातों में शामिल रहें 20-20 हजार रूपये के ईनामी दो बदमाशो के साथ की मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक मोटरसाईकिल, दो देशी पिस्तौल हुई बरामद  

सोनीपत, 24 अप्रैल : पुलिस उपायुक्त क्राईम सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने कुछ दिन पहले गाँव घडवाल में हुई युवक की हत्या व जिला सोनीपत निवासी एक व्यापारी से 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने की घटना में तुरंत करवाई करते हुए कई टीमें बनाई थी और उन्हें घटना में तुरंत कारवाई के आदेश दिये थे। इसी कड़ी में आज जिले की SAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़, क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज निरीक्षक अंकित नांदल व क्राईम यूनिट सैक्टर-27 सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल ने अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ लुट व फिरौती की वारदातों में शामिल रहें बदमाशो के साथ मुठभेड़ करके 20-20 हजार रूपये के दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप पुत्र पालेराम निवासी छिछडाना जिला सोनीपत व दीपक पुत्र धुपसिंह निवासी रिंडाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत के इन्चार्ज, निरीक्षक अजय अपनी पुलिस टीम (ASI विक्रांत, HC प्रदीप, EHC प्रवीन, सिपाही सुमित, सिपाही अंकित, EHC मंजीत चालक) के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए सांपला जिला रोहतक इलाका में मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली की दो नौजवान लडके एक मोटरसाईकिल जो गुरुग्राम से छिनी हुई बताई जा रही है पर सवार होकर खरखौदा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है और दोनों ही के पास हथियार भी है दोनों थाना बरोदा इलाका में हत्या व लूट जैसी कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैl सूचना पर SAG इन्चार्ज निरीक्षक अजय ने तुरंत क्राईम यूनिट गोहाना व क्राईम यूनिट सैक्टर-27, सोनीपत की पुलिस टीम को तुरंत मौके पर बुलाया और आरोपियों की तलाश जारी की पुलिस टीम को दोनों आरोपी रोहणा बरोणा रोड पर नजर आए पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर आरोपियों को सरेंडर करने बारे कहा तो दोनों आरोपियों ने अपनी अपनी पिस्तौल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गये जिनको उपचार हेतु सरकारी हस्पताल खरखौदा लाया गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियों पर माननीय पुलिस आयुक्त सोनीपत नें दिनाँक 18.04.2025 को 20-20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत के इन्चार्ज, निरीक्षक अजय धनखड़, क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज, निरीक्षक अंकित नांदल व क्राईम यूनिट सैक्टर-27, सोनीपत के इन्चार्ज, उप निरीक्षक अनिल के नेतृत्व में तीनों पुलिस टीमों ने 20-20 हजार रूपये के ईनामी दो आरोपियों संदीप पुत्र पालेराम निवासी छिछडाना जिला सोनीपत व दीपक पुत्र धुपसिंह निवासी रिंडाना जिला सोनीपत को मुठभेड़ के बाद ईलाज हेतु सरकारी हस्पताल खरखौदा में दाखिल किया है। दोनों आरोपियों को ईलाज के बाद रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य और भी मामलों में खुलासा किया जा सकेl

आरोपी संदीप पर दर्ज अन्य आपराधिक मुक़दमे:-

1. Fir No. 133 Dated 17-04-2025 Us 103(1) BNS PS Baroda, Sonepat.

2. Fir No. 134 Dated 17-04-2025 Us 109(1), 3(5) BNS PS Baroda, Sonepat.

3. Fir No. 136 Dated 18-04-2025 Us 308 (5), 351 (3) BNS PS Baroda, Sonepat.

4. Fir No. 138 Dated 19-05-2016 Us 354, 452, 506 IPC & 6 POCSO Act PS Baroda, Sonepat.

5. Fir No. 229 Dated 15-09-2016 Us 365, 302, 34, 201 IPC PS Baroda, Sonepat.

6. Fir No. 128 Dated 18-05-2024 Us 380/457 IPC PS Baroda, Sonepat.

आरोपी दीपक पर दर्ज अन्य आपराधिक मुक़दमे:-

1. Fir No. 133 Dated 17-04-2025 Us 103(1) BNS PS Baroda, Sonepat.

2. Fir No. 134 Dated 17-04-2025 Us 109(1), 3(5) BNS PS Baroda, Sonepat.

3. Fir No. 136 Dated 18-04-2025 Us 308 (5), 351 (3) BNS PS Baroda, Sonepat.

4. Fir No. 151 Dated 15-04-2024 Us 25-54-59 Arms Act PS Baroda, Sonepat.

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button