एसीएस आनन्द मोहन शरण ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से जाना फसल खरीद का स्टेट्स, लिफ्टिंग तेज करने व किसानों को समय से भुगतान के दिए निर्देश
किसानों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
एसीएस आनंद मोहन शरण ने रबी फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए किया जिला की अनाज मंडियों का दौरा
सोनीपत, 18 अप्रैल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने शुक्रवार को रबी फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा व खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए जिला की अनाज मण्डियों का दौरा किया। एससीएस सबसे पहले गोहाना अनाज मण्डी पहुंचे और वहां विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें बताया कि अब तक जिला में 02 लाख 61 हजार 287 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है और 49 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।
एसीएस ने गेहूं खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए अगर कोई किसान आपके पास कोई समस्या लेकर आता है तो तुरंत उसका समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात एसीएस ने खरखौदा तथा सोनीपत अनाज मण्डी को दौरा करते हुए मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फस्र्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। साथ ही, किसानों को जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क पर ही हो जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस दौरान उन्होंने गेंहू की नमी की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नमी मापते समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए। नमी मापने के लिए एक से अधिक मशीनों का प्रयोग किया जाए, ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। इस दौरान उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने एसीएस को भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशों की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना की जाएगी। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में कोई भी समस्या नहीं होने देंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि मंडी में फसल लेकर आते समय यह सुनिश्चित करें कि उसकी गुणवत्ता सही हो। मण्डी में सूखी गेंहू फसल लेकर लाएं ताकि मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीएमयू ज्योति धनखड़, हैफेड डीएम उमाकांत शर्मा, डीएम वेयरहाउस ऋशु दहिया, डीएफएसई बिंसल सहरावत, गोहाना मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश कुमार, सोनीपत मार्केट कमेटी के सचिव ज्योति दहिया, मण्डी के प्रधान श्याम लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व किसान मौजूद रहे।