हरियाणा के जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के लिए पहुंचे क्लर्कों के साथ बॉडीगार्ड ने धक्का-मुक्की की। आरोप है कि महिला कर्मचारियों के साथ भी बुरा बर्ताव किया गया। गुस्साए क्लर्कों ने रोष जताते हुए डिप्टी सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्लर्क एसोसिएशन ने इस घटना को निंदनीय बताया है। बता दें कि जुलाना के जजपा विधायक ने क्लर्कों को दुष्यंत चौटाला से मिलवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद क्लर्क बिना मिले ही लौट गए।
जानकारी अनुसार क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल को जींद में अर्बन एस्टेट स्थित जजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के लिए बुलाया गया था। क्लर्कों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के लिए गया तो आरोप है कि वहां पर डिप्टी CM के सुरक्षा कर्मियों द्वारा बहुत ही निंदनीय बर्ताव किया गया। महिला प्रतिनिधियों के साथ छीना-छपटी की गई।
इसके विरोध में धरना-स्थल पर सभी लिपिकों ने दुष्यंत चौटाला के विरोध में नारेबाजी की। सुशील लाठर ने कहा कि सरकार अपना अडिय़ल रुख अपनाए हुए है। इसके विरोध में सरकार के विरुद्ध आंदोलन को तेज करने के लिए शनिवार से धरने स्थल पर प्रतिदिन 5 लिपिक भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी एकमात्र मांग 35400 को पूरी नहीं करती, तब तक वह कंधे से कंधा मिलाकर यू ही डटे रहेंगे।
पिछले 17 दिनों में सरकार के मुख्य कार्य जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्री, लाइसेंस रिन्यू ठप पड़े हैं, जिस कारण सरकार को हर रोज 900 करोड़ का नुकसान हो रहा है और आम जनता परेशान हो रही है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की है। इसके अतिरिक्त रिटायर्ड जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने भी धरना स्थल पर आकर लिपिकों की मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर सुरेश फौजी, सोहन लाल, संदीप हुड्डा, चरण सिंह, रोशन लाल, देवेंद्र, सतबीर बूरा, विनोद शर्मा, प्रवीण व राजपाल भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन पवन व सुमन द्वारा किया गया।