कैथल में 19 वर्षीय नव विवाहिता हुई फरार ; मंगलसूत्र,जेवर और 15000/-रुपए ले गई ; दूसरे प्रदेश से शादी कर के लाया था युवक
हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय विवाहिता लापता हो गई। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। यह विवाहिता एक अन्य प्रदेश की है। जिसकी शादी एक महीने पहले ही शिकायतकर्ता के साथ हुई थी।
कैथल सदर थाना पुलिस में दी गई शिकायत में एक गांव के युवक ने बताया कि उसकी शादी पिछले महीने ही उत्तर भारत के एक प्रदेश की निवासी से हुई थी। वह अपने साथ जेवरात भी ले गई है। इसमें सोने की बाली, चांदी का मंगलसूत्र और 15 हजार रुपए की नकदी भी साथ ले गई है। उसने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह छह दिन बाद भी नहीं मिल पाई। इसलिए उसे ढूंढा जाए।
कैथल सदर थाना के जांच अधिकारी अजीत ने बताया कि विवाहिता के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।