कैथल में CIA पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को पकड़ा ; कार ठीक करवाने एजेंसी में गया था ; टीम ने पीछा कर पकड़ा ;
हरियाणा के कैथल में CIA पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को पकड़ा है। यह एक कार की एजेंसी में नकली वर्दी डालकर आया था और कोई गलत फायदा उठाने की फिराक में था। पकड़े गए युवक की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी निवासी हंसडेहर थाना गढी जिला जींद के तौर पर हुई है। उसके पास पुलिस का जाली आईडी कार्ड भी मिला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में सीआईए वन में कार्यरत जय भगवान ने बताया कि वह गुरुवार शाम के समय पुलिसकर्मी संदीप व वीरेंद्र के साथ अंबाला रोड बाइपास पर सरकारी गाड़ी में ड्यूटी पर मौजूद था। उन्हें सूचना मिली कि मारुति एजेंसी में एक नौजवान लडका पुलिस की वर्दी पहन कर आया है। वर्दी पर दोनों कन्धे पर दो दो स्टार, HP के बैज, नेम प्लेट पर GURJINDER लिखा है और लाल बैल्ट बाध रखी है।
उसने अपनी बैल्ट पर लाल रंग के कवर में पिस्तौल भी डाल रखी है। वह एजेंसी में अपनी कार ठीक करवाने के लिए आया हुआ है और वर्दी का फायदा उठा कर कोई गलत काम कर सकता है। पुलिस टीम को देखकर युवक ने अपनी गाड़ी को तेज गति से भगाया। पुलिस ने गाड़ी आगे लगा कर उसे रोका। गाडी को चैक किया गया तो ड्राइवर सीट पर एक नौजवान लडका बैठा हुआ था। उसने खाकी रंग की वर्दी डाली थी।
युवक से पहचान पत्र दिखाने बारे कहा तो उसने एक पहचान पत्र निकाल कर पेश किया। जो देखने नकली प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने उसे गाड़ी से उतार कर उसका नाम पता पूछा। उसने अपनी पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी गांव हंसडैहर थाना गढी जिला जींद बताया।
शक के अधार पर उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को नकली पुलिस अफसर होने बारे पुष्टि की। पेश किए पहचान पत्र को बारीकी से चैक किया गया तो वह नकली था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें आगामी कार्रवाई जारी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी ASI विरेन्द्र ने बताया कि सीआईए कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभी आगामी कार्रवाई जारी है।