विमुक्त और घुमंतु जाति के लोगके बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता तथा आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए , विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
विमुक्त और घुमंतु जाति के लोगों के बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता तथा आय व जाति प्रमाण पत्र की जो भी समस्याएं हैं, उनके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ये जानकारी एडीसी डॉ. विवेक भारती ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि शिविरों में ऐसे लोगों की जो समस्याएं होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक लेवल तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के तहत ये कैंप लगाए जाएंगे। शिविरों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विश्वजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
उन्होंने बताया कि 27-28 जुलाई को नगरपालिका कार्यालय नारायणगढ़ में विमुक्त और घुमंतु जाति के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। 3 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय बराड़ा तथा 4 अगस्त को यहीं पर सभी लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। 10 अगस्त को नगर निगम कार्यालय अम्बाला शहर में तथा 11 अगस्त को यहीं पर सभी के लिए शिविर लगाया जाएगा।
एडीसी ने बताया कि 17 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय शहजादपुर तथा 18 अगस्त को यहीं पर सभी लोगों के लिए शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को कैंट नगर परिषद कार्यालय में विमुक्त और घुमंतु जाति से संबंधित लोगों तथा 25 अगस्त को यहीं पर सभी लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। 31 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय साहा में विमुक्त और घुमंतु जाति के लोगों के लिए तथा 1 सितंबर को यहीं पर सभी लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विश्वजीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मेहला, जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, बीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ नेहा शर्मा, डीआईओ अरविंद जीत सिंह व डॉ. राजेंद्र राय मौजूद थे।