भैसवान खुर्द गांव में चाक़ू से महिला की हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाक़ू बरामद, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 4 अप्रेल : सोनीपत जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें चाक़ू से महिला की हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र सुभाष निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 04 अप्रैल 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना बरोदा में शिकायत दी की मेरी बडी लडकी की शादी गांव भैंसवान खुर्द में साहिल पुत्र सुभाष के साथ हुई थी जो मेरी बेटी को मेरा दामाद साहिल परेशान करता था और कहता था की तु मुझे पसन्द नही है अब तेरे को जान से मारकर दूसरी शादी कर लूंगा जो दिनांक 03/04/2025 को मेरे दामाद साहिल ने अपने घर पर रखे चाकू से मेरी लडकी की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक उदय ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी साहिल पुत्र सुभाष निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी घटना में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद कर लिया गया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



