सोनीपत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 3 मार्च : जिले की SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत की पुलिस टीम नें अवैध हथियारों की तस्करी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महक उर्फ हन्नी पुत्र भुपेन्द्र व अंकित पुत्र सत्यवान दोनों निवासी भिगान जिला सोनीपत व रिंकु उर्फ छोटा पुत्र देवेन्द्र निवासी मंडोरी हाल राजीव कालोनी, सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 03 अप्रैल 2025 को SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अमित अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम नियर जाखोली टोल प्लाजा KGP पर मौजुद था कि ख़ुफ़िया जानकारी मिली की तीन नौजवान लड़के जिनके नाम महक उर्फ हन्नी व अंकित निवासी भिगान जिला सोनीपत व रिंकु उर्फ छोटा निवासी मंडोरी हाल राजीव कालोनी, सोनीपत अवैध हथियारो का व्यापार करते है जो अब नियर जाखोली टोल प्लाजा KGP पर कार मार्का वैगनार बारंग सफेद में बैठे है और किसी का इंतजार कर रहे है जिनके पास काफी मात्रा मे अवैध हथियार है अभी फोरी तोर पर नियर जाखोली टोल प्लाजा KGP पर रेड की जाए तो तीनो अवैध हथियारो सहित काबु आ सकते है जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर मौका के निकट पहुँची जहां पर एक कार मार्का वैगनार बारंग सफेद खङी दिखाई दी और उसमे तीन नौजवान लङके बैठे दिखाई दिये जो पुलिस टीम ने तीनो लङको को गाङी से बाहर निकालकर काबु करके बारी-बारी से तीनो का नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम महक उर्फ हन्नी पुत्र भुपेन्द्र निवासी भिगान जिला सोनीपत बतलाया उसके बाद दुसरे लङके ने अंकित पुत्र सत्यवान निवासी भिगान जिला सोनीपत और तीसरे लङके से उसका नाम रिंकु उर्फ छोटा पुत्र देवेन्द्र निवासी मंडोरी जिला सोनीपत बतलाया। जो उपरोक्त लङको की विधि अनुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनकी कार मार्का वैगनार बारंग सफेद में पिछे वाली सीट पर एक नीले रंग का बैग रखा हुआ दिखाई दिया जिसको खोलकर चैक किया तो उसमे से कुल 8 देशी पिस्तौल, पांच मैगजीन व दो जिन्दा रोंद मिले l इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।
SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों महक उर्फ हन्नी पुत्र भुपेन्द्र व अंकित पुत्र सत्यवान दोनों निवासी भिगान जिला सोनीपत व रिंकु उर्फ छोटा पुत्र देवेन्द्र निवासी मंडोरी हाल राजीव कालोनी, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी महक को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है व दो आरोपियों रिंकु व अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।