Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

टैक्सी चालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर

सोनीपत, 3 मार्च : जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम नें अपहरण कर युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशिफ पुत्र इमामुदीन निवासी बड़ोत UP का रहने वाला है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 29 जनवरी को नवीन पुत्र राकेश निवासी रेवाडी हाल नोएडा, UP नें थाना बहालगढ़ में शिकायत दी कि मैने मानवी टूर और ट्रैवल्स के नाम से दफतर खोला हुआ है जो मेरे पास छह गाडियां है। जो सभी टैक्सी नंबर है। जो दिनांक 28/01/2025 समय करीब 01.30PM पर OLA से मेरी गाडी कि लक्ष्मी नगर दिल्ली से बागपत UP के लिए बुकिंग हुई थी, जिस व्यक्ति ने OLA से गाडी को बुकिंग कि थी वो व्यक्ति लक्ष्मी नगर में गाडी के पास आकर मेरे ड्राईवर प्रमोद से कहने लगा कि मैने जो गाडी लक्ष्मी नगर से नोएडा के लिए बुकिंग कराई थी वो कैंसिल कर दी आप मेरे साथ बागपत चल पडो। प्रमोद ने मुझे बतलाया कि मैं नोएडा न जाकर मैं बागपत जा रहा हुँ जो मेरे साथ विशु पुत्र देशपाल गाँव छनोली व राजन पुत्र अशोक गांव नुरपुर (UP) ने मेरी गाडी कि बुकिंग बागपत के लिए कि है, जो समय काफी गैर होने के कारण मैने प्रमोद से पुछा कि काफी समय हो गया आप वापिस नही आ रहे तो प्रमोद ने मुझे कहा अभी और समय लगेगा, मैने GPS की लोकेशन चैक कि तो मेरी गाडी कि लोकेशन ,GPS के माध्यम से बागपत की मिली उसके बाद प्रमोद ने कहा कि मै इन दोनो को लेकर में सोनीपत जा रहा हूँ। करिब मैं 2 घंटे में वापस आ जाऊगाँ जो मैने प्रमोद के फोन पर फोन किया तो रिंग जा रही थी लेकिन उसने फोन नही उठाया, फिर मैने GPS कि लोकेसन ली तो मेरी गाडी Maruti Ertiga ओमैक्स प्लाजा बहालगढ़ में लोकेशन आई। मैं और मेरा दोस्त संज्जू लोकेशन के हिसाब से गाडी के पास पहुँचे तो मेरी गाडी वहा पर खडी हुई मिली। जो मैने गाडी चैक कि तो गाडी कि सीटो पर खुन लगा हुआ था। मैने प्रमोद को काफी तलास किया जो कही पर नही मिला, जो मुझे पुरा शक है कि प्रमोद का अपहरण विसु व राजन ने किया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अनुसंधान टीम ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों राजन पुत्र अशोक निवासी बिजनौर, UP व प्रशांत उर्फ़ विशु पुत्र देशपाल निवासी बागपत, UP को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए थाना बहालगढ़ प्रबन्धक निरीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी आशिफ पुत्र इमामुदीन निवासी बड़ोत UP को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button