नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 2 अप्रेल : जिले के थाना मुरथल की पुलिस टीम नें नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष पुत्र इंद्र निवासी देव नगर, सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 01.04.2025 को थाना मुरथल की अनुंसधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक तेजप्रकाश को खुफिया जानकारी मिली की TDI ROYALE ESPANIA सोसाइटी में मनीष पुत्र इंद्र निवासी देव नगर, सोनीपत एक काले रंग की SCORPIO गाडी पर पुलिस लाइट की बत्ती लगाये हुए खडा है जो बच्चो से पैसे लेकर बच्चो को धांधली से नौकरी लगवाने, निगम में चेयरमैन लगवाने और बैंको से लोन माफ करवाने के धांधली व धोखेबाजी से पैसे लेता है अगर फोरी रेड की जाये तो गाडी सहित काबु आ सकता है जो पुलिस टीम सुचना के आधार पर TDI ROYALE ESPANIA सोसाइटी मुरथल पहुंची जहाँ मैंन गेट मे प्रवेश करने के बाद दाहिने तरफ कुछ ही दुरी चलने पर एक गाडी जिस पर पुलिस लाइट की बत्ती लगी हुई थी तथा शीशो पर ब्लैक फिल्म लगी हुई खडी मिली तथा ड्राइवर साइड में खिडकी के पास निचे एक व्यक्ति खडा मिला जिसने अपना नाम मनीष पुत्र इंद्र निवासी देव नगर, सोनीपत बतलाया जिसको गाडी बारे पुछा तो मनीष ने गाडी उपरोक्त को अपनी बतलाया गाडी के कागजात मांगने पर कोई संतोष जनक जवाब न देते हुए आना कानी करने लगा जो पुलिस टीम मनीष उपरोक्त व गाडी उपरोक्त को साथ लेकर थाना मुरथल पहुंची तथा मनीष उपरोक्त को गाडी की RC व लाल बत्ती की परमिशन पेश करने बारे कहा जो पेश न कर सका शक के बिनाह पर गाडी की नियमानुसार तलाशी ली तो 15 पहचान पत्र मिले, एक सर्विस बुक, कुछ RESUME व अन्य कागजात मिले है। जिन बारे मनीष उपरोक्त से पुछा तो मनीष उपरोक्त ने बतलाया कि मै THE RACE RELATION BOARD BOARDS POWERS में SECRETARY के पद पर कार्यरत हूँ और बच्चो से पैसे लेकर उन को धांधली से नौकरी लगवाता हु तथा धांधली व सैटिंग से निगम वगैरा में चेयरमैन लगवाता हूँ तथा पैसे लेकर सैटिंग से लोगो के लोन माफ करवाता हूँ जो मेरे पास पहचान पत्र है मैने इन बच्चो को नौकरी लगवाने के लिए resume लिए है। व एक आदमी को सैटिंग से पैसे लेकर चेयरमैन वगैरा के पद पर लगवाना है मनीष उपरोक्त का आधार कार्ड व मनीष का पहचान पत्र भी मिला हैl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया है।
थाना मुरथल की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक सतीश ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी मनीष पुत्र इंद्र निवासी देव नगर, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।