सोनीपत पुलिस नें क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा खाईवाली करते चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किये पेश
सोनीपत, 2 अप्रैल : जिले की क्राईम युनिट सैक्टर-27, सोनीपत की पुलिस टीम ने क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथो चार आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 1,23,190 रूपये, आठ मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक एल0ई0डी0 टीवी व एक वाईफाई बॉक्स बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 01 अप्रैल 2025 को क्राईम युनिट सैक्टर-27, सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप को खुफिया सुचना मिली की श्रवण पुत्र रामलाल निवासी दिल्ली कैम्प सोनीपत जो सट्टा बाजार में सट्टा चलाने में सक्रिय है। जो अपने साथी सुन्दर पुत्र लखमीचन्द निवासी चिटाना के साथ मिलकर उसके मकान गावं बडवासनी नहर के पास अपने साथियों के साथ काफी दिनों से सट्टा चला रहा है और क्रिकेट IPL में होने वाले क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले कई सट्टेबाजो को फोन से सट्टा का रेट बता कर सट्टा लगवायेगा और मैच शुरू होते ही रेट बताना शुरू कर देता है। जिसके लिये उसके पास कई फोन, लैपटॉप होंगे और एल0ई0डी0 पर चल रहे IPL मैच सहित रेड करके पकड़ा जा सकता है जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गाँव बडवासनी बाईपास पैट्रोल पम्प के सामने वाली गली सोनीपत तकरीबन 9.40 बजे शाम मकान के मैन गेट के पास पहुंची। जो मैंन गेट को धक्का देकर खोला गया जहाँ से सुनने पर टी. वी पर क्रिकेट मैच की चलने की आवाज सुनाई दे रही थी व एक शख्स की आवाज आ रही थी जो कुछ न कुछ पैसो के रेट की बात करता हुआ सुनाई दे रहा था व फोन की आवाज भी आ रही थी। जो करीब 1-2 मिनट सुनने के बाद पुलिस टीम ने कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। कमरे के अन्दर चार शख्स मौजूद थे। जो चारो युवको के सामने एल0ई0डी0 पर आई0पी0एल0 मैच चल रहा था और सभी के सामने फोन, पैसे व एक लैपटॉप रखा था। जिस पर बार-बार फोन आ रहे थे। जो चारो युवको को काबू करके नाम पता पुछा तो उन्होने बारी-बारी अपना नाम बतलाया कि 1. श्रवण पुत्र रामलाल पुत्र लालचन्द निवासी दिल्ली कैम्प, सोनीपत 2. सुन्दर पुत्र लख्मीचन्द निवासी गावं चिटाना जिला सोनीपत 3. अनिल पुत्र आन्नद निवासी गावं रोलद जिला सोनीपत 4. विक्की पुत्र सुभाष निवासी सिक्का कालोनी, सोनीपत बतलाया है। जो शख्स श्रवण के पास दो फोन व कुल एक लाख रूपये, शख्स सुन्दर के पास दो फोन व कुल दस हजार रूपये, शख्स विक्की के पास दो फोन व कुल 3190 रूपये, शख्स अनिल के पास दो फोन व एक लेपटोप मार्का HP व कुल दस हजार रूपये बरामद हुए है। जो मकान में लगी एल0ई0डी0 मार्का LG जिस पर शख्स सुन्दर मैच देखकर अपने फोन पर सट्टा लगा रहा था और लेपटोप पर अनिल काम कर रहा था। जिसमें वह बैट की एंट्री करता है और हार जीत का हिसाब रखता है जो अपने-अपने मोबाईल फोन व एल0ई0डी0 पर सुनकर आपस में कुछ बता रहे थे और आपस में लगातार मोबाईल पर रेट बोला जा रहा था । जो wifi से connect था और चारो के पास मोबाइल फोन व पर्सनल फोन भी है जिन पर उनके क्लाइंट व सट्टेबाज फोन करके मैच पर दाव लगाते हैं। दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए क्राईम युनिट सैक्टर-27, सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल ने अपनी पुलिस टीम के साथ चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है।