सोनीपत पुलिस ने चाकू से हमला कर युवक के साथ लूटपाट करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
एक अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया, लूटा गया फोन व सामान बरामद, न्यायालय में किये जायेंगे पेश
सोनीपत, 27 मार्च : जिले की SAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत की पुलिस टीम ने चाकू से हमला कर युवक के साथ लूटपाट करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ बाबा पुत्र ईश्वर निवासी कुराड हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत, आकाश पुत्र विनोद निवासी छोछी जिला झज्जर हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत व संजय पुत्र दिलबाग निवासी करसोला जिला जींद हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत के रहने वाले है l घटना में एक अपचारी बालक को उनके परिजनों की मौजूदगी में अभिरक्षा में लिया गया
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 25 मार्च 2025 को गोविंद पुत्र जोगिन्द्र निवासी गोहाना जिला सोनीपत नें थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी कि मैं मेकअप आर्टिस्ट का काम करता हूँ जो आज मैं दिल्ली सदर बाजार मेकअप का सामान लेने गया थाl जो मैं बस से सोनीपत पहुँचा और तकरीबन रात 10 बजे सुभाष स्टेडियम सोनीपत के पास से अन्य लडके के साथ एक ईक्को गाडी में बैठ गया और गोहाना जाने के लिए चल पडेl उस ईक्को गाडी में पहले से ड्राइवर समेत पाँच लोग बैठे थे जो सोनीपत से बडवासनी गाँव के बाहर पहुँचे तो उन्होने गाडी को रोंग साइड गोहाना की तरफ ले लिया और गाडी चलाते रहे तो उनमें से पिछली सीट वाले व्यक्ति ने चाकू निकालकर मुझे डराया और कहा जो कुछ भी है निकाल दे तो मैंने उसको मेरे पास करीब 1500 रूपये, एक सोने की अंगुठी व एक सोने की चैन बैग सहित उनको दे दिए और मेरा IPHONE 12 PRO PURPLE COLOUR भी उनको दे दियाl उसके बाद भी मुझे सभी ने चाकूओ से मारना शुरु कर दिया और जो लडका मेरे साथ सुभाष स्टेडियम सोनीपत के पास से इस ईक्को गाडी में बैठा था उसके साथ भी चाकूओं से मारपीट कीl जब हम फ्लाईओवर माछरी गाँव से पावर हाऊस के सामने पहुँचे तो मैने किसी तरह से गाडी से कूदकर अपनी जान बचाई फिर वे दूसरे लडके को लेकर वापिस सोनीपत की तरफ चले गयेl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था l
SAG यूनिट सेक्टर 7 के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सुरेन्द्र उर्फ़ बाबा पुत्र ईश्वर निवासी कुराड हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत, आकाश पुत्र विनोद निवासी छोछी जिला झज्जर हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत व संजय पुत्र दिलबाग निवासी करसोला जिला जींद हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत को गिरफ्तार किया है व एक अपचारी बालक को उनके परिजनों की मौजूदगी में अभिरक्षा में लिया है गिरफ्तार आरोपियों से लूट का सामान, मोबाईल फोन बरामद किया है सुरेंदर उर्फ़ बाबा उपरोक्त द्वारा गन्नौर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ बाबा इस गिरोह का सरगना है और इस पर हत्या के 2 मुकदमें, हत्या के प्रयास के 4 मुकदमें, लूट, डकैती व चोरी के तकरीबन 9 मुकदमें दर्ज पाए गये हैl


