सरकार कार्य करने का ढिंढोरा पीटती है लेकिन धरातल पर कुछ नही हो रहा : रमेश गुप्ता
सोनीपत, 24 मार्च : जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सेल रमेश गुप्ता ने आज सुभाष चौक रेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार और प्रशासन ढिंढोरा तो अधिक पीटती है परंतु जमीनी स्तर पर हकीकत में कुछ और ही हो रहा है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा समाधान शिविर लगाया जा रहे है। लेकिन शिविर के दौरान एक भी समस्या का समाधान नहीं निकलता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत होने वाले कार्यों में सारा शहर समस्याओं से जूझ रहा है। परंतु कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज चुनाव में मतदान का स्तर लगातार गिरता जा रहा है शहरवासी मतदान करने के लिए निकलते ही नहीं हैं और उनकी मांग है की नोटा का लेकर अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा आम जन को जागरूक करने की जरुरत है । कम से कम जिन्हें उम्मीदवार पसंद नहीं है वे नोटा पर वोट तो कर सकते है।
जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सेल रमेश गुप्ता आज सोनीपत के रेलवे रोड स्थित पी. डब्लू. डी. के विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
इस दोरान राज सिंह, नित्यानंद, फुल सिंह, रमेश कुमार, राजकुमार गोयल, सुंदर लाल अग्रवाल, निक्की कश्यप, विकाश नागर, रमेश पहलवान बड़ौली, सतीश राठौर, महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


