बजट सत्र में अशोक अरोड़ा ने विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान कर रोजगार की गारंटी देने का मुद्दा उठाया-हुकटा

चंडीगढ़, 11 मार्च : आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिवस की कार्यवाही में विपक्ष से थानेसर के विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा द्वारा विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान कर रोजगार की गारंटी देने का सवाल व मुद्दा विधानसभा में उठाया गया और विधायक अरोड़ा ने अभिभाषण में बोलते हुए कहा कि जब हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालयों से संबंधित कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर को सेवा सुरक्षा दे दी है तो सरकारी यूनिवर्सिटी में कार्यरत लगभग 700 या 750 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी जॉब सिक्योरटी दे देनी चाहिए ताकि उनको भी रोजगार की गारंटी मिल सकें।
हरियाणा यूनिवर्सिटी कांट्रैटचुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हम स्थायी भर्ती करने के पक्षधर हैं लेकिन 2 सप्ताह पहले आइजीयू रिवाड़ी में नियमित भर्ती से 35 रिसोर्स पर्सन की छंटनी होने के कारण वे तो परेशान व हताश थे ही, उनके साथ अन्य विश्वविद्यालयों के 5 से 12 वर्षों से कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार की गारंटी न मिलने के कारण नौकरी खोने का भय प्रतिदिन सता रहा है। ये भय केवल सेवा सुरक्षा देने के बाद ही खत्म होगा या सरकार को भर्ती करनी भी है तो हमारे पदों को भरा हुआ मानकर भर्ती करने से भी राहत मिल सकती है। हालांकि, प्रदेश की नॉन-स्टॉप व डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री सभी प्रकार के अनुबंधित शिक्षकों जैसे कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक सबको सेवा सुरक्षा दे चुके हैं, केवल हम विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर ही वंचित रह गए हैं जबकि शीतकालीन सत्र में और बार बार मिलने पर सीएम नायब सिंह द्वारा खुद वायदा किया गया था कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।