Breaking NewsState
हरियाणा में 2 महिला HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी ; आशिमा सांगवान को CEO, जिला परिषद फरीदाबाद , सिमरनजीत कौर को जॉइंट डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन लगाया
हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। 2 महिला HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। HCS आशिमा सांगवान को HIPA गुरुग्राम के एडिशनल डायरेक्टर (एडमिन) पद से हटाकर CEO, जिला परिषद फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार HCS सिमरनजीत कौर को जॉइंट डायरेक्टर (एडमिन), सेकेंडरी एजुकेशन बनाया गया है। कौर के पास स्कूल एजुकेशन विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी का भी कार्यभार रहेगा।