जन्मदिन पर पौधारोपण को बनाएं आदत : आजाद डांगी

गोहाना : 1 मार्च : गांव सिरसाढ में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के प्रवक्ता रामनिवास पांचाल के 41 वे जन्म दिवस पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है पर यह खुशी चार गुना बढ़ जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ देते हैं पर्यावरण संरक्षण व दूसरे देशभक्ति के कार्य मोर्चे की टीम द्वारा एक मुहिम के रूप में किये जा रहा है जिसमें पिछले करीब 20 वर्षों से गोहाना क्षेत्र के लोगों को परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन व महापुरुषों की जयंतियों व पुण्यतिथियों पर पौधारोपण करने व देशभक्ति की भावना भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है आज गांव सिरसाढ में भगवान विश्वकर्मा भवन में बड, पीपल व अशोक के 11 पौधे व 11 पौधे गांव के चौधरी छोटू राम पार्क में लगाएं गए जिनकी मोर्चे ने देखभाल की जिम्मेदारी भी ली आयोजन के अध्यक्ष अशोक खोखर ने कहा हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढियां को एक स्वच्छ वातावरण दे सके इस मौके पर मुख्तार सिंह दांगी, मनजीत बरोदा, हिम्मत वाल्मीकि, संतराम पांचाल, सन्नी बाल्मीकि, उमेद पांचाल ,कुलबीर खोखर ,कृष्ण पांचाल तथा रमेश चौकीदार व सचिन आदि मौजूद रहे |