मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मोहन लाल बड़ौली ने पानीपत से भाजपा की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के सभी 26 उम्मीदवारों के समर्थन में किया रोड शो, कराया नामांकन
रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली पर लोगों ने की फूलों की वर्षा, जगह-जगह किया स्वागत

भाजपा का विजन व नीति स्पष्ट, पानीपत को मिलकर चमकाएंगे : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
पूरे प्रदेश की जनता में भाजपा के लिए जोश, ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार : नायब सैनी
रोड शो में बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी – कोमल सैनी को मेयर बनाएं, बाकी काम मुझ पर छोड़ दें
पानीपत, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पानीपत से भाजपा की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के सभी 26 उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया और मेयर प्रत्याशी का नामांकन कराया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा का विजन व नीति स्पष्ट है, हम सभी मिलकर पानीपत को चमकाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल है और हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे। जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली के अलावा अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पानीपत के चुनाव प्रभारी डॉ बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज,समालखा विधायक मनमोहन बड़ाना, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में काम कर रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुणा तेज गति से काम करेगी। उन्होंने कहा कि रैली में उमड़े जनसमूह ने आज तय कर दिया कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है और लोग पानीपत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत एक धार्मिक, ऐतिहासिक, औद्योगिक और व्यवसायिक जिला है। ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और पानीपत का तेजी से विकास होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता कोमल सैनी को मेयर बनाए, पार्षदों को जिताएं बाकी काम मुझ पर छोड़ दें। पानीपत में किसी तरह की कमी नहीं रहने दूंगा। विपक्ष पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भ्रम में न रहें भाजपा की चक्की तेज भी चलती है और बारीक भी पिसती है। हमने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि जनता का काम नहीं किया तो सख्त फैसला भी लेंगे। श्री सैनी ने कहा कि आज हर जिला में डीसी हर रोज सुबह दो घंटे लोगों की समस्याएं सुनते भी हैं और समाधान भी करते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने नौकरी बेचने की बात कही जिससे युवा घबरा गए थे। कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भांपते हुए लोगों ने कांग्रेस को हार का रास्ता दिखा दिया और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को नौकरी देने की बात कही तो कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग चले गए भर्ती रूकवा दी, लेकिन मैने वादा किया था कि शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैने वादा निभाया और युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उन्हें गारंटी के साथ पूरा किया जा रहा है। महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर, गरीबों को मकान और प्लॉट देने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंचायती भूमि पर जिनके मकान बने थे भाजपा ने उनकी चिंता दूर कर दी है। सरकार ने जमीन का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से भाजपा ने देश को मजबूत किया है। भाजपा जो वादा जनता से करती है उसे पूरा करती है।
निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत तय : बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पानीपत की जनता का जोश और उत्साह भाजपा की प्रचंड विजय का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं। रोड शो और जनसभा में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ ने बता दिया है कि लोगों का विश्वास लगातार भाजपा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नॉन स्टॉप सरकार प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। श्री बड़ौली ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी सहित सभी 26 वार्ड के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आई क्षेत्र की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर पानीपत के विकास में भागीदार बनें। श्री बड़ौली ने कहा कि सभी स्थानीय निकाय चुनाव के हमारे प्रतिनिधि लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करेंगे जिससे सरकार की योजनाएं और प्रभावी ढंग से लागू होगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनते ही संकल्प पत्र के सभी 21 संकल्पों को पूरा करने की नायब सरकार की है।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, लगे मोदी नायब जिंदाबाद के नारे
भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने भव्य रोड शो किया। रोड शो जीटी रोड कार्यालय से शुरू हुआ। इस दौरान लोगों को खूब भारत माता की जय, मोदी-नायब जिंदाबाद के नारे लगाए। जगह-जगह समर्थकों ने मुख्यमंत्री के रथ पर फूल बरसाए और मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। अपने स्वागत से गदगद सीएम सैनी ने सभी लोगों का आभार जताया और भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर गजेन्द्र सलुजा, पूर्व मेयर अवनीत कौर, मेयर पद उम्मीदवार कोमल सैनी के अलावा रामकुमार सैनी, राहुल विज, चांद भाटिया, संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कृष्ण छोक्कर, लोकेश नांगरू, ईश राणा व पानीपत जिला के सभी भाजपा मण्डल अध्यक्ष और सभी 26 वार्डो के पार्षद पद के उम्मीदवार भी मौजूद रहे।