Breaking NewsSonipatपुलिस प्रशासनहरियाणा सरकार

सोनीपत पुलिस ने नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान ; फायर कर जानलेवा हमला करने, धोखाधड़ी कर गाड़ियाँ बेचने, चोरी करने एवं उद्घोषित अपराधीयों को किया गिरफ्तार

1211 वाहनो की चैकिंग कर 16 वाहनों के किये चालान व 10 वाहनो को किया जब्त

सोनीपत, 23 फरवरी। कल दिनाँक 22 फरवरी रात्रि 11.00 बजे से लेकर आज प्रातः 04.00 बजे तक सोनीपत जिले की 90 प्रतिशत पुलिसफोर्स द्वारा सोनीपत की सड़को पर नाईट डोमिनेशन अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार इसमें सोनीपत पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियो ने भाग लिया। पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन आईपीएस के निर्देशानुसार रात्री चैकिंग के दौरान फायर कर जानलेवा हमला करने, चोरी करने, उद्घोषित अपराधी एवं धोखाधड़ी कर गाड़ियाँ बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार करके तथा छोटे-बड़े कुल 1211 वाहनो की चैकिंग की गई। पुलिस द्वारा जिले में 58 नाकाप्वाईंट लगाकर आने वाले दोपहिया, चारपहिया, लाईटव्हीकल व बडे़ वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 16 वाहनों के चालान कर 10 वाहन जब्त किये गये। इसके साथ ही पुलिसफोर्स द्वारा पीसीआर, राईडर व पैदल गश्त कर चैकिंग अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

पुलिस उपायुक्त क्राइम सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने बताया कि नाईट डोमिनेशन रात्री चैकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमे शहर के होटल, धर्मशालाएं, सार्वजनिक स्थान व आने-जाने वाले वाहन चालकों की चैकिंग की जाती है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुडदंगबाजी आदि करने वाले लोगो के खिलाफ विशेष अभियान होता है, क्योंकि इससे असामाजिक तत्वों में भय बनता है। अभियान के दौरान चार उदघोषित अपराधी व थाना कुण्डली में दर्ज वर्ष 2024 की धोखाधड़ी कर गाड़ियाँ बेचने की घटना में सलिप्त दो आरोपियों मुकेश पुत्र बलवान व संदीप पुत्र ईश्वर निवासी नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया है, थाना राई में दर्ज वर्ष 2025 की फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में आरोपी इन्द्रजीत उर्फ़ बन्टू पुत्र धुपसिंह निवासी रिढाऊ जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है, तथा थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज वर्ष 2024 की चोरी की घटना में आरोपी वलजीत राम पुत्र बिहारी राम निवासी ओल्ड डी सी रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 75 सार्वजनिक स्थानो पर चैकिंग कर 12 अजनबी व्यक्तियो के पर्चे काटे गये। इस अभियान का उदे्श्य है कि अपराधियो पर समय के रहते नकेल कसी जा सके।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button