AdministrationBreaking NewsGohanaSocialपुलिस प्रशासनहरियाणा सरकार

सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना ऋषिकांत ने सिकन्दरपुर माजरा में आमजनों को महिला विरुद्ध अपराध, नशाखोरी, साइबर क्राइम, यातायात नियम तथा ऐप 112 डाउनलोड करने बारे किया जागरूक


गोहाना :-21 फरवरी : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन IPS व पुलिस उपायुक्त गोहाना श्री रविन्द्र तोमर के दिशा-निर्देशानुसार आज सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना श्री ऋषिकांत ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत गाँव सिकन्दरपुर माजरा में आमजनों को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे, 112 ऐप के महत्व के बारे व यातायात बारे जागरूक किया है। और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व समस्याओं का निवारण के लिए मौका पर उपस्थित पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए गएl

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जिले में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा आमजनों के सर्वनाश का कारण बना हुआ है। नशा करने वाला व्यक्ति या युवां मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा जिस परिवार में किसी भी व्यक्ति को नशे की लत पड़ जाती है वह परिवार बर्बाद हो जाता है।

उन्होंने कहा जिला पुलिस निरंतर अभियान चलाकर नशा तस्करों को दबोचकर उनके पास से नशे की सामग्री भी काफी मात्रा में बरामद कर रही है। सोनीपत में एक भी नशा तस्कर और इनकी हिमायत में आने वाले सफेदपोशों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सहायक पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने मोहल्ले, गाँव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें कि नशा करना कितना खतरनाक है और इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हैं। उन्होंने कहा जिला पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोनीपत के लोगों का बहुत बडा सहयोग मिल रहा है। जिस दिन सोनीपत के लोग निश्चय कर लेंगें कि जिले में किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करने दिया जाएगा उस दिन सोनीपत नशा मुक्त हो जाएगा।

साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट सिपाही मोहित साइबर सेल गोहाना ने कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से कहा कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रूपये कमाने का झांसा देकर बैंक से सम्बंधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है, इसलिए फर्जी लिंक से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि आप हमेशा यातायात के नियमों का पालन करने की आदत डालें और इस बारे अन्य लोगो को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर SHO थाना सदर गोहाना, साइबर एक्सपर्ट सिपाही मोहित साइबर सेल गोहाना व 100 से 125 ग्रामीण उपस्थित रहे जिनमें काफी संख्या में महिलायें भी मौजूद रही।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button