उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में ली जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक ;. डी-प्लान के तहत चल रहे सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करें : उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार
पूरे हो चुके सभी कार्यों के बिल 28 फरवरी तक जमा करवाएं संबंधित अधिकारी, अन्यथा स्वयं होंगे जिम्मेवार
-गांव सिसाना में हुए ओवरफ्लों तालाब के पानी को तुरंत निकालने के उपायुक्त ने दिए निर्देश
सोनीपत, 19 फरवरी। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में डीप्लान के तहत करवाएं जा रहे विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करवाने के तुरंत बाद उस कार्य से संबंधित बिल एडीसी कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उसकी राशि जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित अधिकारी किसी प्रकार की ढि़लाई न बरतें। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यों के बिल अधिकारी 28 फरवरी तक जमा करवाएं अन्यथा उसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेवार होगा।
उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बुधवार को लघु सचिवाल में जिला विकास एवं निगरानी समिति (डीडीएमसी) बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एजेंसियां समय पर विकास कार्यों का प्रस्ताव उपलब्ध करवाएं और कार्यों की प्रगति के अनुसार भुगतान भी समय पर हो ताकि जिला विकास योजना के तहत मिलने वाला बजट सही तरीके से उपयोग किया जा सके। पेमंट करने के लिए साल के अंत तक इंतजार ना करें और विकास कार्यों से संबंधित पेमेंट लंबित ना रहे। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य चले हुए है उसमें क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने गांव सिसाना में हुए ओवरफ्लों तालाब के पानी को तुरंत निकलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पानी को तुरंत निकाला जाए ताकि ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को दूर किया जाए। इसके अलावा उन्होंने तालाब की पेमाईस करवाने के साथ अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गांव में निश्चित समय सीमा में ग्राम सभा अवश्य आयोजित करें ताकि वहां के लोगों की मांगों व परेशानियों के बारे में पता चल सके और उन्हें दूर करने के लिए कार्य किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी काम में कोई समस्या आती है तो उसको अपने तक सीमित ना रखें। उसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते समस्या का समाधान करवाया जा सके। सभी कार्यों में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं कानूनों का पूर्ण रूप से पालन हो। किसी भी विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित ना हो।
इस मौके पर नगराधीश डॉ० अनमोल, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, एक्सईएन पंचायत कुलबीर फौगाट सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।


