उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
बिना अनुमति के मोबाईल टावर लगाने का कार्य शुरू न करें संबंधित कंपनियां : उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
-निर्धारित मापदंड पूरा करने पर ही टेलिकॉम कंपनियों को दें टावर लगाने की अनुमति
सोनीपत, 19 फरवरी। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने मोबाईल टावर कंपनियों को निर्देश दिए कि वे बिना अनुमति के कहीं भी मोबाईट टावर लगाने का कार्य शुरू न करें अनुमति के बाद ही इस कार्य को शुरू किया जाए। अगर कोई कंपनी बिना अनुमति के टावर लगाने का कार्य शुरू करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों व मोबाईल टावर लगाने वाले कंपनियों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कहा कि एचईपीसी इंवेस्ट हरियाणा पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का तय समय सीमा में निपटारा करना सुनिश्चित करें ताकि जिला में आवेदन ज्यादा समय तक लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लंम्बित आवेदनों को मापदंड़ व नियमानुसार कार्य करते हुए जिन्हें स्वीकृत किया जाना उन्हें अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें तथा जो आवेदन मापदंड़ व नियमानुसार को पूरा न करते हो उन्हें रिजेक्ट करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि टेलिकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति देने से पहले संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर सर्वे करते हुए टावर लगाने वाली जगह का फिजिकल वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टावर लगाने के लिए निर्धारित मापदंड व नियमानुसार ही टेलिकॉम कंपनियों को टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर की रेडिएशन को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट जांच करेगा।
इस मौके पर नगराधीश डॉ० अनमोल, एसीपी राजपाल, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, एडीआईओ विजय सहित संबंधित अधिकारी व मोबाईल टावर कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।


