हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में 07 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है मैड़ी मेला, ऊना में आयोजित होने वाले मैड़ी मेले में मालवाहक वाहनों में न जाएं श्रद्घालु : उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
-ऊना प्रशासन द्वारा मालवाहक वाहनों में जाने वाले श्रद्घालुओं के प्रवेश को लेकर लगाई गई है रोक
सोनीपत, 19 फरवरी। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित मैड़ी में बाबा बड़बाग सिंह होली मेले का आयोजन 07 मार्च से 17 मार्च तक किया जा रहा है। इस मेले में भाग लेने के लिए कोई भी श्रद्घालु मालवाहक वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक व ट्रालों आदि में न जाएं क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मालवाहन वाहनों में श्रद्घालुओं के जिला में प्रवेश को लेकर रोक लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि हरियाणा से काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रकों, ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों तथा ट्रालों में सवार होकर मैड़ी स्थित बाबा बड़भाग सिंह होली मेले में शामिल होने के लिए आते हैं। लेकिन उन्हें जिला ऊना की सीमा से आगे मालवाहक वाहनों में नहीं जाने दिया जाएगा, जिसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती अंतर्राज्यीय बैरियर पर की जाएगी। ऊना जिला के उपायुक्त द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील भी की गई है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए बसों में ही यात्रा करें और मालवाहक वाहनों में आने से बचें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश रोडवेज द्वारा भी मेले में जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।