Breaking NewsSonipatपुलिस प्रशासन

पुलिस आयुक्त सोनीपत ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़वासनी में गाँव वासियों व छात्र-छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध, नशाखोरी बारे,साइबर क्राइम व यातायात नियम तथा ऐप 112 डाउनलोड करने बारे जागरूक किया

सोनीपत :-19 फरवरी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार आज पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन IPS ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़वासनी में गाँव वासियों व छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे, 112ऐप के महत्व के बारे व यातायात बारे जागरूक किया है।

            पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोनीपत के लोगों के सहयोग से जिले में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा आमजनों के सर्वनाश का कारण बना हुआ है। नशा करने वाला व्यक्ति या युवां मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा जिस परिवार में किसी भी व्यक्ति को नशे की लत पड़ जाती है वह परिवार बर्बाद हो जाता है।

            उन्होंने कहा जिला पुलिस निरंतर अभियान चलाकर नशा तस्करों को दबोचकर उनके पास से नशे की सामग्री भी काफी मात्रा में बरामद कर रही है। सोनीपत में एक भी नशा तस्कर और इनकी हिमायत में आने वाले सफेदपोशों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

            पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने मोहल्ले, शहर, गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें कि नशा करना कितना खतरनाक है और इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हैं। उन्होंने कहा जिला पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोनीपत के लोगों का बहुत बडा सहयोग मिल रहा है। जिस दिन सोनीपत के लोग निश्चय कर लेंगें कि जिले में किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करने दिया जाएगा उस दिन सोनीपत नशा मुक्त हो जाएगा।

          साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकास कर रहे हैं कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है, इसलिए साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें। इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें,क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से कहा कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रूपये कमाने का झांसा देकर बैंक से सम्बंधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है, इसलिए फर्जी लिंक से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि आप हमेशा यातायात के नियमों का पालन करने की आदत डालें और इस बारे अन्य लोगो को भी जागरूक करें।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

              उन्होने मौजुद छात्राओं को उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया गया । दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाई गई और उसे ऑपरेट करने बारे बताया गया। साइबर क्राइम और बचाव बारे बताया गया । महिलाओं को जागरूक कर उन्हें दुर्गा शक्तिएप और हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है । युवतियों को बस अपने मोबाइल से दुर्गा शक्तिएप का प्रयोग करना है । इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। इस ऐप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीकी प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर भी कॉल कर सकते हैं।

               पुलिस आयुक्त सोनीपत ने बताया क्षेत्र के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं तथा कामकाजी तथा अन्य महिलाओं को डायल-112 सेवा से जोड़ा जा रहा है और सभी छात्राओं को ऐप डाउनलोड करने करने बारे अवगत करवाया। डायल -112 से जुड़ने पर जब भी कोई महिला ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी तो डायल 112 उसका बैकअप लेगी कि उक्त महिला घर सही सलामत पहुंच गई है या नहीं। उन्होने बताया कि लगभग सोनीपत के सभी आटो व ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन तथा वेरिफिकेशन हो गया है। इस धंधे से जुड़े अपराधिक तथा नशेड़ी प्रवृत्ति लोगों का पर्दाफाश होगा, वहीं स्वस्थ छवि के लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा। सोनीपत की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा शहर एरिया के स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा उन्हें शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य समाज हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

                 इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन व क्राइम सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त खरखौदा श्री जीत सिंह, थाना प्रबन्धक सदर सोनीपत, ग्राम सरपंच श्रीमती शीला देवी, सरपंच पति साहब सिंह व स्कूल प्रिंसिपल सूरजभान भी मौजूद रहे।

            इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोंन सोनीपत सुश्री प्रबीना. पी IPS व सहायक पुलिस आयुक्त राई श्री विपिन अहलावत ने गाँव जाखौली व पुलिस उपायुक्त क्राईम एवं वेस्ट जोंन सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान व सहायक पुलिस आयुक्त खरखौदा श्री जीत सिंह ने गाँव जाहरी में ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं व आमजन से मुलाकात कर साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे, 112ऐप के महत्व के बारे व यातायात बारे जागरूक किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व समस्याओं का निवारण के लिए मौका पर उपस्थित पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर गाँव की सरपंच व गाँव के लगभग सभी महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button