Breaking NewsChandigarhSocialपत्रकार संगठनहरियाणा सरकार

पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों की लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल से जल्द मिलेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल : डॉ. इन्दु बंसल

- महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हरियाणा में भी जल्द बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून

चंडीगढ़ :18 फ़रवरी 2025 : श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने कहा कि हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों के हितों की लंबित मांगो के पुनः संज्ञान को ले कर श्रमजीवी पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलेगा। गौरतलब है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पिछली 5 जनवरी को करनाल में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर सरकार के विधायकों व नुमाइंदों के माध्यम से हरियाणा सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों के हितों की लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन दे चुका है। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। डॉ. बंसल ने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के साथ- साथ पत्रकारों के हितों के लिये विंभिन्न मांगो को लेकर सरकार को पुनः संज्ञान ज्ञापन भी दिया जाएगा जिस में मुख्य रूप से हरियाणा सरकार से विभिन्न मांगे रखी जाएंगी।

मुख्य मांगे

1- जिला व प्रदेश स्तर पर सभी पत्रकारों का टोल टैक्स माफ हो।

2-  मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा किया जाये।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

3- पत्रकारों के लिये एकरीडियेशन (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) प्रक्रिया को सरल किया जाये।

4- पेंशन योजना में पत्रकारों की रिटायर्मेंट की उम्र 60 वर्ष की जगह 55 वर्ष की जाये।

5- हरियाणा के सभी जिलों में मीडिया सेंटरों का विस्तार कर कम से कम 150 वर्ग गज में बनाया जाये।

6- मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये सरकार द्वारा रियायती दरों पर रिहायशी मकान उपलब्ध करवाए जाएं।

7- महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम विधानसभा में पारित हो व सख्त कानून बने।

8- प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के लिए भी सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी हो जिस से सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी सुविधाएं व सरकारी विज्ञापन डिजिटल मीडिया को भी मिल सके। डॉ बंसल ने कहा की यदि सरकार जल्दी से पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक नही बनाती है तो श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकार सुरक्षा कानून को हरियाणा में सख्ती से लागू करवाने के लिये प्रदेश व्यापी आंदोलन भी चलाएगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button