मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रोहतक से भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री रामअवतार वाल्मीकि के चुनावी कार्यालय पहुंचकर नामांकन जनसभा को किया सम्बोधित

रोहतक :-17 फरवरी : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रोहतक से भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री रामअवतार वाल्मीकि के चुनावी कार्यालय पहुंचकर नामांकन जनसभा में उपस्थित परिवारजनों को राम-राम कर सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अपने परिवारजनों से रोहतक में मेयर सहित नगर निगम चुनाव में 22 वार्डों के सभी भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाकर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
रोहतक में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में जनता-जनार्दन के अपार जनसमर्थन और अद्भुत जोश व उत्साह से स्पष्ट है कि इस बार रोहतक की जनता हर वार्ड में कमल खिलाने वाली है।
डबल इंजन की भाजपा सरकार से संतुष्ट जनता अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है,ताकि प्रदेश के विकास को और गति मिले।
ट्रिपल इंजन की सरकार ही देश,प्रदेश व शहर का 3 गुना गति से नॉन-स्टॉप विकास करवाने में सक्षम होती है और विकास कार्यों में कोई अड़चन नहीं आती।