नाबालिग लड़की के साथ दूष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना : 16 फरवरी : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दूष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण पुत्र मोहर निवासी असावरपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी की आरोपी कृष्ण पुत्र मोहर ने मेरी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया हैl इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओ व पोक्सो अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
महिला थाना खानपुर प्रबन्धक उप निरीक्षक सुदेश ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाबालिग लडकी के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। और दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी कृष्ण पुत्र मोहर निवासी असावरपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया हैl


