रूपये डबल करने का झांसा देकर 9 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करके रूपये ऐंठने के मामले में पाँचवी महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना :-जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने रूपये डबल करने का झांसा देकर करीब 9 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर रूपये ऐंठने, बीस हजार रूपये की ईनामी व घटना में संलिप्त पाँचवी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी बबली पत्नी चाँद निवासी गुमाणा जिला सोनीपत की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 11 जून को गोहाना जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की सुमन पत्नी सोनू हाल निवासी आदर्श नगर गोहाना जिला सोनीपत पहले सैक्टर-7 गोहाना में रहती थी, जोकि उक्त सुमन ने मुझ प्रार्थीया को बबली पत्नी चांद निवासी आदर्श नगर गोहाना जिला सोनीपत से मिलवाया। जो उक्त बबली ने बताया कि हमारी कम्पनी कपडे व काजू बादाम का कार्य करती है, एक वर्ष में हमारी कम्पनी पैसा डबल कर देती हैं, तथा हर छः माह में इसके लेन-देन का हिसाब होता है। उसी दिन मैंने उक्त सुमन व बबली के बहकावे में आकर 2,45,000/- रूपये उक्त बबली को दे दिये और मैंने अपनी रजिस्ट्रर में लिख दिये, तथा बबली ने मुझे अपना सही नाम अंकिता बतलाया। उसके बाद दिनाक 11.02.2023 को 1,00,000/- रूपये दिये, जिसके बाद लगातार उक्त सुमन को पैसे देती रही, तथा मैंने उपरोक्त पर भरोसा करके अपने सभी रिश्तेदारों के पैसे भी इनको देती रही। जोकि मेरी रिस्तेदार शीला पत्नी श्री कुलदीप निवासी गॉव नूरण खेड़ा से 1,88,00000/- रूपये बबीता पत्नि श्री अशोक वर्तमान पता दिल्ली से 93,00,000/-रूपये, अंग्रेज कौर पत्नी श्री राजपाल निवासी नूरण खेड़ा से 1,20,00,000/- रूपये, गीता मेरी बहन पत्नी श्री मंजीत हाल निवासी बांस हासी के 60,00,000/- रूपये नगद, राकेश पुत्र श्री विरेन्द्र हाल निवासी गोहाना के 60,00,000/- रूपये इनमें से कुछ पैसे प्रार्थीया के खाता में आये हुए थे और मैंने अपने खाता से पैसे निकलवाकर उक्त राशि सुमन को दी), शीला बहन पत्नी श्री राजबीर हाल निवासी माण्डा जिला हिसार के 48,00,000/- रूपये, मंजू प्रार्थी की बहन की पुत्री पत्नी श्री विकास हाल निवासी बांस जिला हांसी के 15,00,000/- रूपये जिसमें से कुछ राशि प्रार्थीया के खाता में आई हुई थी, जो प्रार्थीया द्वारा खाता से निकलवाकर उक्त सुमन व बबली को दिये, सीना प्रार्थीया की ननन्द पत्नी श्री जगबीर हाल निवासी पानीपत के 15,00,000/- रूपये नगद व प्रार्थीया ने खुद 15,000,00/- रूपये बबली को जिसका लगभग 20,00000/- रूपये खाता से व 2,50,00,000/- रूपये सुमन को जिसमें से करीब 11,00,000/- रूपये खाता से ट्रांसफर किये गये है। आखिरी बार प्रार्थीया ने दिनाक 15.11.2023 को 6,00,000/- रूपये सुमन को उसके घर पर जाकर दिये। जोकि प्रार्थीया ने उपरोक्त के बहकावे में आकर अपनी राशि व अपने उपरोक्त रिश्तेदारों की उपरोक्त राशि सुमन व बबली को दे दी। प्रार्थीया ने इनकी बातों पर विश्वास करके अपने जैवरात व मकान पर लोन लेकर सारा पैसा इनको दे रखा है। जब छः माह का समय बीत गया तो मैंने अपने व अपने रिश्तेदारों के पैसे का हिसाब करने के लिए उक्त सुमन व बबली को कहा तो इन्होंने मुझे समय देकर टाल दिया। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था। महिला आरोपी उपरोक्त पर माननीय पुलिस आयुक्त सोनीपत नें दिनाकं 27.08.2024 को बीस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
अनुसंधान टीम नें घटना में संलिप्त दो महिला आरोपियों सहित ललित पुत्र धर्मबीर व सोनू पुत्र सुरेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक नवीन ने अपनी पुलिस टीम के साथ बीस हजार रूपये की ईनामी घटना में संलिप्त पाँचवी महिला आरोपी बबली पत्नी चाँद निवासी गुमाणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार महिला आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ली गई है।


